शिक्षकों से वसूली कर बीएसए ऑफिस का चपरासी हुआ फरार मामला इस जिले का शिक्षकों के रुपए वापसी ना होने पर यूटा ने दी आंदोलन की चेतावनी।
भरोसा दिलाकर बीएसए ऑफिस केेेे चपरासी ने जमकर धन उगाही की।
इसके बाद वह रुपए व शपथ पत्र लेकर भाग गया।कार्यालय से वेतन आदेश के लिए 1221 शिक्षकों की सूची जारी हुई, सूची में नाम नहीं आया तो शिक्षकों ने बीएसए से शिकायत की।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने रुपए वापस कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को कैसे चीकू ने बीएसए के के ओझा से चपरासी की शिकायत की कि ऑफिस का चपरासी वेतन लगवाने का आश्वासन देकर शिक्षकों से शपथ पत्र व ₹4000 लिए हैं।
जब कार्यालय से वेतन आदेश के लिए 1221 शिक्षकों की सूची जारी की तब उन्हीं शिक्षकों के नाम नहीं थे जिनसे चपरासी ने रुपए और शपथ पत्र लिए थे अब वह दफ्तर भी नहीं आ रहा है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।
वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि करीब 50 से अधिक शिक्षकों ने चपरासी की शिकायत की है। अब इन शिक्षकों से दोबारा शपथ पत्र लिए जा रहे हैं। जल्द ही इनकी सूची जारी कर दी जाएगी।
यूटा ने शिक्षकों को उनका पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाया अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी यूटा के मुताबिक 158 शिक्षकों के शपथ पत्र पटल सहायक को दिए।
संपूर्ण जानकारी हेतु उपरोक्त कटिंग का अवलोकन करें।
विशेष- उपरोक्त कटिंग सोशल मीडिया से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें