संशोधित आदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में-BSA जिला उन्नाव।
समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जिला उन्नाव निर्देश अपने टर्म/ दिनांक/ दिन में अपने विकासखंड के 30-30 शिक्षक/ शिक्षामित्र/ अंशकालिक अनुदेशक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभी को मिलाकर की सूची बना ले। उन्हीं को प्रेक्षागृह डायट उन्नाव अपने टर्म/ दिनांक/ दिन में भेजें। सूची अपने विकासखंड के व्हाट्सएप पर भेज दें तथा उन्हें सूचित भी कर दें। यह चक्र तब तक चलता रहेगा जब तक की सभी लोगों का टीकाकरण ना हो जाए।
संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश पत्र देखें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें