नवीन ITR पोर्टल आइ.टी.आर. ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 हो चुका है लांच कैसे करेंगे प्रयोग? क्या है, सुविधाएं? ITR portal ka link सब कुछ इसी पोस्ट में पढ़ें।
आयकर विभाग ने नई सुविधाओं से लैस अपने नए ईफाइलिंगपोर्टल को लॉन्च कर दिया है जिसमें बहुत सारी सुविधाएं हैं और इन सुविधाओं से आसान तरीके से ई फाइलिंग भी होगी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस नए ई फाइलिंग पोर्टल को लॉन्च किया गया है यह पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इनकम टैक्स डॉट गवर्नमेंट डॉट इन अब तैयार हो चुका है बहुत से लोग अभी भी यह सोच रहे होंगे इस नई वेबसाइट को प्रयोग में कैसे लाया जाए और इसकी किन सुविधाओं को कैसे समझा जाए इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने ईपोर्टल की पूरी विस्तृत जानकारी यहां दी हुई है यह दिए जा रहे स्टेप को आप फॉलो करेंगे तो आप आसानी से अपना ही फाइल रजिस्टर कर सकते हैं इस पोर्टल को प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित स्टेपों का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें -आयकर गणना प्रपत्र 2021
स्टेप 1. वेबसाइट को ओपन करते ही एक ट्यूटोरियल वीडियो आपके सामने आ जाएगा जिसमें क्लिक करके उसे देखते ही आप समझ जाएंगे कि आपको आइटीआर कैसे फाइल करना है कैसे फॉर्म कटौती रिफंड स्टेटस आदि जांच करना है यह सभी जानकारी इस वीडियो में आपको मिल जाती है।
2. पोर्टल पर जाकर नीचे की ओर बढ़ते हुए आप पाते है, वेरीफिकेशन, लिंक आधार सेवाएं। यहां पर रिफंड स्टेटस एवं आइटीआर की वर्तमान स्थिति को भी आप देख पाएंगे।
3. और नीचे पेज पर जाते हुए आपको एक यूजर फ्रेंडली सेक्शन थिंग्स टो नो में भी जा सकते हैं यहां पर आपको इंटरएक्टिव वीडियो एवं अक्षर पूछे जाने वाली जानकारियों एवं सवालों के यूजर मैनुअल एवं एसक्यू सेक्शन मिलेंगे।
4.इस नई वेबसाइट पर दी जाने वाली समस्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो विभिन्न सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - कौन बेहतर पीपीएफ या NPS
5. ई फाइल - यह सुविधा आपको ई फाइल फॉर्म भरने में हेल्प करेगा और इससे आपके इनकम टैक्स, फाइल रिटर्न, एवं ई भुगतान मेंं भी सुुुविधा मिलेगी।
6 . ऑथराइज्ड पार्टनर - इस ऑप्शन की टाइप के द्वारा आप तुरंत ही ई रिटर्न को एक्सप्लोर करने और चार्टर्ड अकाउंटेंट का पता लगाने में सक्षम होंगे और आपको सुविधा मिलेगी।
7. इस नए पोर्टल वेबसाइट पर किसी भी अधूरी कार्यवाही फॉर्म यह सुविधा की शिकायत करने की सुविधा मिलेगी। यह समस्या का तुरंत निस्तारण भी करेगी।
8 .इस नए पोर्टल की वेबसाइट पर सर्विस मेनू के अंदर आपको रेक्टिफिकेशन, रिफंड, रिइश्यू जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।
ई फाइलिंग पोर्टल की विशिष्ट सुविधाएं -
किसने पोर्टल में कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं जिससे आपको आइटीआर फाइलिंग में मदद मिलेगी यह निम्नलिखित हैं।
1. रोल बेस्ट यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड
2. लॉग इन करने के लिए सुरक्षित और कई ऑप्शंस।
3. आपके सवालों का जवाब देने के लिए चैट बोट।
4. पोर्टल पर आयकर एवं अन्य करों का भुगतान करने के मल्टीपल तरीके।
5. यूजर्स की हेल्प करने के लिए हेल्पिंग यूजर मैन्युअल और हेल्पिंग वीडियो सेक्शन।
यह भी पढ़ें - आयकर विवरण के साथ लगाने के लिए मकान किराया रशीद एवम् ,प्रारूप
इनकम टैक्स रिटर्न यूटिलिटी का सरल प्रयोग-
इसने होटल पर नई सुविधाओं के साथ इस बार इसके मोबाइल ऐप की सुविधा भी साथ में आई है जो आयकर दाताओं को विभिन्न आयकर से संबंधित सेवाओं का लाभ लेने में हेल्प करता है और इसके अलावा भी इसने होटल पर अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रदान करी गई हैं जैसे आधार को पैन से जोड़ना, वेरिफिकेशन, पैन वेरीफाई, ई पे टैक्स इत्यादि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें