29 जून 2021

आज अंतिम दिन जनपद उन्नाव में कार्यरत वे शिक्षक जिनका एकाउंट एसबीआई बैंक में है,का|सैलरी एकाउंटमें परिवर्तन कराने वाला गूगल फॉर्म।

आज अंतिम दिन जनपद उन्नाव में कार्यरत वे शिक्षक जिनका एकाउंट एसबीआई [SBI] बैंक में है,का|सैलरी एकाउंटमें परिवर्तन कराने वाला गूगल फॉर्म,




अत्यंत हर्ष के साथ अवगत कराना है कि जिन शिक्षक साथियों ने अपने बचत खाते को वेतन भुगतान खाते में परिवर्तित कराने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद उन्नाव द्वारा निर्मित गूगल फार्म पर आवेदन किया था। उन सभी के खातों का अंतरण वेतन भुगतान खाते के रूप में हो गया है। 

कृपया उसे चेक कर ले और यदि कोई रह गया हो तो पुनः गूगल फॉर्म आज तक अवश्य भर दें। 


 यदि आप वेतनभोगी हैं तो आपको सैलरी अकाउंट पर तमाम सुविधाएँ प्राप्त होती हैं। जिसमें आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आपके परिजनों को 20 लाख रुपये तक का दुर्घटना राहत बीमा एकदम निःशुल्क रहता है।






अर्थात बिना एक भी पैसा प्रीमियम दिए आपको 20 लाख रुपये तक का बीमा कवर खुद-ब-खुद मिल जाता है,,,ईश्वर करे हमारे सभी साथी स्वस्थ और सुरक्षित रहें लेकिन आकस्मिक स्थिति हेतु अपने परिवार के लिए अपना कर्तव्य अवश्य सुनिश्चित कीजिये।


https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe4C4V464_YmF2seaeNuIxrSMcr_B7cAq2puIgSVljarEWiaA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0&usp=mail_form_link.


जो लोग अभी तक  स्टेट बैंक में सैलरी एकाउंट  परिवर्तन कराने वाला गूगल फार्म नहीं भर पाये है आप 30 जून तक इस फार्म को भर सकते हैं।


अगर आप इस फॉर्म का प्रयोग नहीं करना चाह रहे,तो आप अपनी बैंक शाखा के मैनेजर से बात कर सकते है ।


Disclaimar- यह सूचना राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उन्नाव के व्हाट्स एप्प ग्रुप से प्रेरित है।एवम गूगल फॉर्म कॉपी/पेस्ट है।

कोई टिप्पणी नहीं: