2 जुलाई 2021

भेष बदलकर पहुंचे बीएसए, पहले दिन ही अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, बीएसए ने काटा एक दिन का वेतन,हुए औचक निरीक्षण।

भेष बदलकर पहुंचे बीएसए, पहले दिन ही अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, बीएसए ने काटा एक दिन का वेतन,हुए औचक निरीक्षण।



1 जुलाई को परिषदीय विद्यालय खुले

परंतु कई विद्यालयों में शिक्षक नहीं पहुंचे। जनपद जौनपुर में बीएसए महोदय ने कल गुरुवार को विद्यालयों की जांच करने हेतु वेशभूषा बदलकर मोटरसाइकिल से ही निकल पड़े।


 इतने दिन विद्यालय बंद होने के बाद कल स्कूल नहीं पहुंचने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने जबरदस्त कार्यवाही की। हरे रंग का कुर्ता मुंह गमछा से बांधे पहुंचे बीएसए को देखकर एक बार तो शिक्षक भी भौचक्का रह गए। बीएसए जानना चाह रहे थे कि उनके शिक्षक किस तरह से उनके आदेशों का पालन कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें -[2जुलाई  2021]| मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 4.0, सप्ताह 5 के कार्यक्रमों की समय सारणी,|दूरदर्शन, आओ| अंग्रेजी सीखें एवं गतिविधि।



महाराजगंज ब्लॉक के गढ़ ओरिया प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे तो वहां पर सभी शिक्षक मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय लेहमन में प्रधान अध्यापक व सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। इन लोगों का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। भवन को टपकता हुआ देखकर भवन प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला से भी स्पष्टीकरण मांगा।


बदलपुर में राजेंद्र प्रसाद को भवन अधूरा होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


बदलापुर बीआरसी के अनुचर रत्नेस व सुजीत का  वेतन रोक दिया। खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभावी नियंत्रण ना होने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई।


 मिर्शादपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर अनुदेशक लंबे समय से गायब मिली, मानदेय रोक दिया गया। हमारी प्राथमिक विद्यालय में अरविंद विश्वकर्मा गैरहाजिर मिले। लाइब्रेरी सक्रिय नहीं मिली वीरेंद्र विक्रम व अरविंद का वेतन काटने का निर्देश दिया। कमपोजिट विद्यालय बन रहा में जय कुमार मिश्र अनुपस्थित पाए गए। बैग का वितरण नहीं हुआ था। 1 दिन का इनका वेतन काटा गया है। प्रधानाध्यापक चंद्रकांत उपाध्याय का वेतन जुलाई का अगले आदेश तक रोक दिया गया।



,


जिला प्रयागराज में पहले दिन ही परिषदीय विद्यालयों के खुलते ही परियोजना अधिकारी केके सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रंधावा बहादुरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक वंदना श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी को बताती हैं कि उनके विद्यालय में कोई सफाई कर्मी नहीं है, इस पर परियोजना अधिकारी ने तत्काल अस्थाई सफाई कर्मी की व्यवस्था करवाई। बच्चों को प्रवेश दिलाने आए अभिभावकों को दीक्षा एप व दूरदर्शन कार्यक्रम के बारे में बताया गया। तीन नये प्रेरणा साथी का चुनाव किया गया। स्कूल के सभी अध्यापकों को पहले दिन आई कार्ड दिए गए। विद्यालय स्टाफ में उपस्थित होकर प्राधिकार पर्ची भरने का काम किया।




द्वारा - सोशल मीडिया से



BSA arrived in disguise, many teachers found absent on the very first day, BSA deducted one day's salary, surprise inspections.





Council schools open on July 1

But in many schools teachers did not reach. In Jaunpur district, BSA sir changed his clothes to check the schools on Thursday and left on his motorcycle.



 After the closure of the school for so many days, BSA Praveen Tiwari took coercive action for not reaching the school yesterday. Even once the teachers were stunned to see the green colored kurta, who arrived tied with a scarf. The BSA wanted to know how their teachers were following their orders.





When he reached Garh Oriya Primary School in Maharajganj block, all the teachers were found present there. The head teacher and assistant teacher were found absent in the primary school Lehman. Instructions have been given to deduct one day's salary of these people. Seeing the building dripping, took disciplinary action against the in-charge of the building, as well as sought clarification from the Block Education Officer Basant Shukla.



A show cause notice was issued to Rajendra Prasad in Badlapur for the building being incomplete.



Withheld the salary of Ratnes and Sujit, the maintainers of Badlapur BRC. Explanation was sought from the Block Education Officer for not having effective control. Also a warning was given.



 Instructor at Mirshadpur East Secondary School was found missing for a long time, honorarium was stopped. Arvind Vishwakarma was absent in our primary school. The library was not found active and directed to deduct the salary of Virendra Vikram and Arvind. Jai Kumar Mishra was found absent in the composite school Banaraha. The bag was not delivered. His salary for 1 day has been deducted. Headmaster Chandrakant Upadhyay's salary was withheld till further orders of July.





handjob


Project Officer KK Singh inspected the Upper Primary School Randhawa Bahadurpur as soon as the council schools opened on the very first day in district Prayagraj. During the inspection, the headmaster Vandana Srivastava tells the project officer that there is no sanitation worker in her school, on which the project officer immediately arranged for a temporary sweeper. The parents who came to get the children admitted were told about the Diksha app and Doordarshan program. Three new inspiration companions were selected. I cards were given to all the teachers of the school on the first day. Attended the school staff and did the work of filling authorization slip.




by - from social media

कोई टिप्पणी नहीं: