Header Description

header ads

प्रधान अध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों की सेवा पुस्तिकाएं मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन अपडेट करने के संबंध में महानिदेशक का आदेश।

प्रधान अध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों की सेवा पुस्तिकाएं मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन अपडेट करने के संबंध में महानिदेशक का आदेश।








पूर्व में सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन करनेे हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहायक अध्यापकों के सेवा संबंधी मैनुअल अभिलेखों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका में मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन अपडेट तथा सही होने के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आईवीआरएस कॉल के माध्यम से शिक्षकों से फीडबैक लिया गया, प्राप्त फीडबैक से यह संज्ञान मेंं आया, शिक्षकों को अपनी सेवा शिकायत करानेे में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति अत्यंत निराशाजनक है।

उक्त शासनादेश के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु, सभी जिलों में 26 जुलाई 2021 से 7 अगस्त 2021 तक अभियान चलाकर मानव संपदा पोर्टल पर सेवा पुस्तिका अध्यतित 
करने का कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। इस अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से अनुश्रवण करेंगे की उनके जनपद के सभी विकास खंडों में सेवा पुस्तिकाएं अपडेट हो चुकी हैं। 7 अगस्त 2021 के बाद विभाग द्वारा पुनः आईवीआरएस कॉल के माध्यम से फीडबैक लिया जाएगा तथा जहां पर शिक्षकों को समस्या का सामना करने संबंधी स्थितिया संज्ञानित होंगी, को गंभीरता से लेते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

समस्त सूचना है तो उपरोक्त पत्र आदेश का अवलोकन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';