7 अगस्त 2021

15 अगस्त आजादी की |75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर |आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में भव्य रुप से मनाए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक का आदेश।

आजादी का 'अमृत महोत्सव' पूरे प्रदेश में भव्य रुप से मनाए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक का आदेश। आजादी की |75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर |

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' पूरे प्रदेश में भव्य रुप में मनाए जाने के संबंध में 4 अगस्त 2021 को कैबिनेट सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में आहूत बैठक के एजेंडा को संलग्न करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर समयबद्ध कार्यवाही कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एवं प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए  उपरोक्त पत्र में बताया गया है।






उपरोक्त अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि परिषदीय विद्यालयों तथा अन्य विद्यालयों में अमृत महोत्सव मनाए जाने हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम कराए जाएं तथा उन्हें भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने में बच्चों की सहायता की जाए:

1.https://www.rashtragaan.in पर राष्ट्रगान के गायन को अधिकाधिक संख्या में अपलोड किया जाना।

2. https://amritmahotsav.nic.in राष्ट्रीय ध्वज को आभासी माध्यम से अपलोड कराए जाने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करना।



3. छात्र छात्राओं के लिए 'थियेटर फेस्टिवल' (ऑनलाइन) का आयोजन करना इसके वीडियो भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।


4.'बुजुर्गों की बात देश के साथ' कार्यक्रम के अंतर्गत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसमें युवाओं एवं बच्चों को बुजुर्गों के साथ संवाद करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा संवाद को रिकॉर्ड कर पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।

5. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन (ऑनलाइन/ ऑफलाइन) तैयार करना।

6.यदि विद्यालय खुले हैं तो अगस्त के प्रथम पखवाड़े में विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय देश के गौरवशाली स्वतंत्रता आंदोलन के संबंध में संवाद करना अथवा मोहल्ला कक्षाओं तथा ऑनलाइन माध्यम से चर्चा आयोजित की जाए।



7. एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना अंतर्गत my gov app के माध्यम से 100 तथ्यों को सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए अधिकाधिक संख्या में शिक्षक तथा बच्चे इस ऐप को डाउनलोड करें।
8. विद्यार्थी 'विरासत राजदूत परियोजना' के बारे में छात्र-छात्राओंं को राज्यय की
संस्कृति एवं विरासत के संबंध में बताया जाए तथा उन्हें प्रशिक्षण देते हुए 'सांस्कृतिक विरासत राजदूत' बनाने में सपोर्ट किया जाए।

9. माय गवर्नमेंट ऐप पर छात्र-छात्राओं को इतिहास लेखन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है इस प्लेटफार्म के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाए।

दिनांक 9 से 16 अगस्त 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उपरोक्त बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना बनाते हुए कार्य योजना की प्रति विभागीय ईमेल आईडी पर प्रेषित करते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही कराने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही से आज ही निदेशालय को ईमेल पर अवगत कराना सुनिश्चित करें।


 सर्वेंद्र विक्रम सिंह
 शिक्षा निदेशक( बेसिक)

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा तथा खंड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें

मिशन शक्ति योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है l  इस योजना के मुख्य बिंदु जिस पर तत्काल कार्यवाही की जानी है वह निम्नवत है -

1.  दिनांक 15 अगस्त को प्रत्येक प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में समारोह का आयोजन करते हुए किसी  वरिष्ठ महिला प्रतिनिधि द्वारा झंडारोहण किया जाएगा तथा बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए शपथ ग्रहण किया जाएगा l इस गतिविधि मे मात्र 7 दिन शेष बचे हैंl इसे शीघ्रता पूर्वक प्रचारित प्रसारित करे l 

2. 5 सितंबर को महिला दिवस पर प्रत्येक जनपद के 100 महिला शिक्षकों से संवाद स्थापित होना है इसके लिए 100 महिला शिक्षिकाओं की सूची कांटेक्ट नंबर सहित राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है  l  

3. ऐसे विद्यालय जहां बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित होगा उन्हें दिसंबर माह में सम्मानित किया जाना है l 

4. इस हेतु विविध प्रचार प्रसार के कार्यक्रम चलाए जाने हैं जिसके विवरण निर्देश में दिए गए हैं l 

5.आपसे अपेक्षा है कि इस महत्वाकांक्षी कार्ययोजना को जन जन तक पहुंचाते हुये इसे जन मुहिम बनाने में अपना योगदान दें

6.कार्यक्रम का अधिक से अधिक मीडिया मे कवरेज कराये l 


 आज्ञा से
महानिदेशक स्कूल शिक्षा
उत्तर प्रदेश


संपूूूर्ण 
विवरण हेतु उपरोक्त आदेश पत्र का अवलोकन करें।
द्वारा : गूगल,सोशल मीडिया

कोई टिप्पणी नहीं: