मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला आज मंगलवार दिनांक|(21.09.2021)11 वाँ सप्ताह ,आओ अंग्रेजी सीखें,कहानी संग्रह एवं ई- पाठशाला गतिविधि,शासन द्वारा प्रेषित: दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम,क्विज,
स्कूल रेडीनेस गतिविधि
क्या क्या अच्छा लगता है?
राजू और काजू
पहाड़ी में आग
बच्चों के अभ्यास पत्रक भरवाएं और गतिविधि करवाएं।
क्विज स्पेशल,
इस सप्ताह 18 सितंबर से 24 सितंबर तक पूर्ण करना है कक्षा 1 से 8 के बच्चों को अधिक से अधिक अवश्य प्रतिभाग कराना है।
दूर दर्शन पर आज
09:00 बजे कक्षा 04 हिंदी हाँ में हाँ
09:30 कक्षा 05 दश्मलव जोड़ घटाना
10:00 कक्षा 05 हमारा परिवेश मेरा परिवार मेरी प्रेरणा 02
10:30 कक्षा 06 विज्ञान पास पडोस में होने वाले परिवर्तन 02
11:00 Class 06 English Gulliver in LIlliput
11:30 Class 07 English Good Citizen
12:00 Class 08 English Missile Man Of India
12:30 बजे कक्षा 08 हिंदी भक्ति के पद
आओ अंग्रेजी सीखें
एपिसोड 87
कक्षा 1-8 के लिए गतिविधि और अन्य सामग्री:
कक्षा 1 व 2
1. रेलगाड़ी की कविता
2. अक्षर अ से अः लिखने का अभ्यास-
3. छूकर गिनती (संख्या1 से 9)-
4. संख्या और वस्तुओं को मिलाना-
कक्षा 3 और 4
1. हिंदी: समय का सदुपयोग-
2. गणित: कम, ज्यादा या बराबर संख्याओं की तुलना-
कक्षा 05
1. हिंदी: श्रवण कुमार-
2. गणित: तीन अंक की संख्या का घटाव-
कक्षा 06
1. हिंदी: ईदगाह-
2. गणित: वाणिज्य गणित-
कक्षा 07
1. हिंदी: सत्साहस-
2. गणित: सांख्यिकी-
कक्षा 08
1. हिंदी: जूलिया-
2. गणित: वाणिज्य गणित-
कहानी संग्रह:
1. मेरा बैट कहाँ है? -
2. अमीना कहाँ है? -
3. चाचा की शादी -
4. दीदी का रंग बिरंगा खज़ाना -
डायरी विशेष
06 सितंबर से 11 सितंबर तक की डायरी
01 सितंबर से भरी हुई डायरी (कक्षा 6-8)
01 सितंबर से भरी हुई डायरी(कक्षा 1-5)
इस जनपद में अब हर तीसरे महीने शिक्षकों की होगी परीक्षा और बच्चों की होगी प्रतियोगिता, पुरस्कृत होंगे शिक्षक और बच्चे।
शासन द्वारा भेजे गई सामग्री सबसे पहले प्राप्त करने के लिए चैनल को subscribe जरूर कर लें।
उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में साप्ताहिक स्पेशल क्विज का प्रयोग कितने लोगों ने 11 सितंबर शनिवार से 17 सितंबर शुक्रवार तक किया। सभी का डाटा लिस्ट हर जिले हर ब्लॉक की पूरी सूची के रूप में।
प्रतिदिन शासन द्वारा भेजे ई-कंटेंट पाने के लिए गूगल पर सर्च करें।
हर प्रकार की शिक्षा विभाग से संबंधित सूचना ,आंकड़े,फॉर्मेट,आदेश, ई पाठशाला,क्विज,विडीयो,ट्रेनिंग,प्रश्नोत्तर के लिए सर्च करें।🙏👆👆

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें