Header Description

header ads

इस जनपद में अब हर तीसरे महीने शिक्षकों की होगी परीक्षा और बच्चों की होगी प्रतियोगिता, पुरस्कृत होंगे शिक्षक और बच्चे।

इस जनपद में अब हर तीसरे महीने शिक्षकों की होगी परीक्षा और बच्चों की होगी प्रतियोगिता, पुरस्कृत होंगे शिक्षक और बच्चे।


मेरठ जनपद के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकों को हर 3 महीने के बाद देनी होगी योग्यता परीक्षा। उपरोक्त अखबार के टुकड़े के माध्यम से सोशल मीडिया पर फैली हुई इस खबर के अनुसार मेरठ के बीएसए ने जनपद भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं कि हर तीसरे महीने योग्यता परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

शिक्षकों द्वारा स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताब और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूल के बालक व बालिकाओं की भी सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता होगी।

पिछले सप्ताह बीएसए योगेंद्र कुमार ने जनपद के काफी स्कूलों का निरीक्षण किया। कई स्कूलों में ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएं मिली जो ना तो अंग्रेजी पढ़ पाती हैं नाही 2 का पहाड़ा याद था। यह मामला शासन तक पहुंचा। बीएसए का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बच्चों की भी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षक और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।


साभार सूचना सोशल मीडिया,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';