Header Description

header ads

जनपद वार समीक्षा मिशन प्रेरणा के निम्न बिंदुओं पर देखे समस्त बिंदु।

माह जनपद वार समीक्षा मिशन प्रेरणा के निम्न बिंदुओं पर देखे समस्त बिंदु।




समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव सूच्य है,

 मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर जनपद वार समीक्षा की जानी है एवंं माह केे अंत में जनपद वार रैंक जारी कर समीक्षा की जाती है,

माह September 2001 समाप्ति की ओर है। अस्तु निम्न बिंदुओं पर समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। जिससे जनपद की प्रगति में अपेक्षित वृद्धि हो सके।

1. प्रत्येक संकुल बैठक का डीसीएफ शत प्रतिशत पूर्ण ।

2. प्रत्येक हेड टीचर बैठक तथा शंकुल की बैठक के गूगल फॉर्म, फीडबैक फॉर्म और KPI लिंक बैठक स्थल से भरवाना सुनिश्चित करना।

3. क्विज प्रतिभाग में 50,000 छात्रों की प्रतिभागिता पूर्ण कराना।

4. एसएलडीपी कोर्स को पूरे विकासखंड स्तर के सभी शिक्षकों में पंजीकृत पूर्ण करना।

5. प्रत्येक बैठक में उपस्थित SRG/ARP  एवं  शिक्षक संकुल बैठक से संबंधित के पी आई लिंक को अपनी उपस्थिति में पूर्ण भरवाना सुनिश्चित करें।

6. लक्ष्य के सापेक्ष सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पूर्ण करना।

माह समाप्त के उपरांत उपरोक्त कार्यों की बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी कार्य पूर्ण ना पाए जाने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारण कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


समस्त ए आर पी
शिक्षक संकुल द्वारा /अपने संकुल के सभी शिक्षकों की प्रति माह एक बैठक की जानी है। 
अपने मासिक KPI के अनु बीबीसार अपने जनपद या ब्लॉक के शिक्षक संकुल बैठकों में प्रतिभाग करें एवं यह form भरें ।


समस्त विवरण हेतु उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

साभार सोशल मीडिया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';