DBT प्रेरणा एप में फीडिंग करने का सचित्र तरीका और DBT प्रेरणा एप के डाउनलोडिंग लिंक से एप्लीकेशन अपने मोबाइल में करें स्थापित। इस शीर्षक से आप समझ सकते हैं पूर्व में जारी डीबीटी एप में त्रुटियों के कारण यह ऐप काम नहीं कर रही थी इसलिए ऐप का नया अपडेटेड वर्जन दोबारा प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन डाउनलोड करें। किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर पुराने वर्जन को अन इंस्टॉल करें, तत्पश्चात नई एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक कर नईकरें एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।👇🏼
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment
डीबीटी की नई अपडेट एप्लीकेशन का लिंक इस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को स्थापित करें, 👇🏼👇🏼
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment
DBT प्रेरणा एप में फीडिंग करने का सचित्र तरीका 👇🏼👇🏼
DBT कैसे करे...
स्टेप BY स्टेप:
[21/09/21 के यूट्यूब सेशन पर आधारित प्रशिक्षण से ]
1.DBT APP को पहले इंस्टाल करे,अगर पुरानी ऐप पड़ी है तो उसको पहले अनइनस्टॉल करें फिर नई एप्लीकेशन प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें जिसका लिंक ऊपर दिया हुआ है ।
2.जनपद चुने एवम रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करे ।
3.प्राप्त OTP को भरे एवम नया PIN जनरेट करे ।
4.Mobile no और pin के साथ login करे ।
5.Open होने पर DBT आइकॉन पर CLICK करे ।
6.आवश्यकतानुसार TEACHER को Add या Remove करे ।
7. Next पर click करे ।
8.प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर student show होंगे ।
9.अभी तक के student को varify करे ।
10.किसी कारणवश जो बच्चों अब school में बिल्कुल नही है उन्हें Drop out करे ।
11.Drop out बच्चों को varify नही करना है ।Varify कंपलीट होने के बाद
12.Next
13.Udise code सही से भरे
14.School category चुने,
15. 2021-22 नामांकित छात्र संख्या से
Boy+Girl=Total भरे व Save करे ।
16. Classwise, Teacherwise Allotment करे ।
17.Next
उदाहरण -select class-5
(example)
1.Student details show होगा,
2.प्रत्येक स्टूडेंट का विवरण भरे,
3.(Edit option से new information को जोड़ सकते हैं)
4.Fill address-vill&post Etc
6.Ration card-APL,BPL OTR भरे ।
7.बच्चे का profile आवश्यकतानुसार Edit कर सकते है ।
8.छात्र का relation भरे
9.जिसका A/c है उसका नाम आधार के अनुसार ही भरे ।
10.अभिभावक का mobile no भरे
11.Adhar varify पर click करे ।
12.Bank information भरे,
13.IFSC CODE व A/C NO भरे ।
14.अंत मे DATA को SAVE करते हुए VARIFY करे ।
देखें पीडीएफ फाइल में संपूर्ण सचित्र हिंदी में डीबीटी प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग मोबाइल पर कैसे होगी?
डीबीटी प्रेरणा एप की साफ सचित्र हिंदी में यूजर मैन्युअल नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें।👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
0 टिप्पणियाँ