19 अक्टूबर 2021

ब्रेकिंग न्यूज़ बेसिक शिक्षा विभाग में भी 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों को नोटिस देकर हटाया जाएगा, होगी स्क्रीनिंग।

ब्रेकिंग न्यूज़ बेसिक शिक्षा विभाग में भी 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों को नोटिस देकर हटाया जाएगा, होगी स्क्रीनिंग।


उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग तक अब स्क्रीनिंग की छाया पहुंच गई है बेसिक शिक्षा विभाग में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी इनकी सूची बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिनकी पिछले 10 वर्षों के कार्यों की गोपनीय आख्या मांगी गई है।


खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बनाई जाने वाली यह आख्या इस बात का आधार होगी कि संबंधित शिक्षक कर्मचारी से आने वाले समय में सेवाएं ली जाए अन्यथा नहीं।


जो कि वर्तमान में सरकार तेजतर्रार युवा और कर्मठ कर्मचारियों को ही व रीता दे रही है, ढीले सुस्त बहाने बाज कर्मचारियों को सेवा से हटाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। विभिन्न चरणों में विभिन्न सरकारी विभागों की स्क्रीनिंग की गई थी।


बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र 15 दिसंबर तक ऐसे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सूची को चार सदस्य स्क्रीनिंग टीम के समक्ष रखा जाएगा।


क्या है स्क्रीनिंग के नियम -


बेसिक शिक्षा सचिव के पत्र में वित्तीय हस्त पुस्तिका खंड 2 भाग 2 से 4 में प्रकाशित मूल नियम 56 में दी गई व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि नियुक्ति प्राधिकारी किसी भी समय किसी भी सरकारी सेवक को(चाहे वह स्थाई हो या अस्थाई) नोटिस देकर बिना कोई कारण बताए उसके 50 वर्ष की आयु वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद सेवानिवृत्त हो जाने की अपेक्षा कर सकता है, पात्रता पर खरा नहीं उतरने वालों को 3 माह का अग्रिम नोटिस देकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति जाएगी।


संपूर्ण विवरण को समझने के लिए उपरोक्त समाचार पत्र का अवलोकन करें।


साभार सोशल मीडिया देवरिया से।

ये भी पढ़ें - 

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/10/50_19.html

👆पुरानी पेंशन बहाली आपकी सुरक्षित नौकरी की पहली गारंटी है।शिक्षक कर्मचारियों में छटनी की गाज केवल 50 वालों पर गिरेगी, ये सोचकर आज चुप बैठने वाले युवा साथी बहोत बड़ी गलती करेंगे.. पढ़ें पूरी पोस्ट।

इन english -


Breaking News In the Basic Education Department, teachers who have completed 50 years of age will be removed by giving notice, screening will be done.


Now the shadow of screening has reached the Basic Education Department of Uttar Pradesh. .


This report to be made through the Block Education Officer will be the basis for the fact that services should be taken from the concerned teacher employee in the coming time, otherwise not.


Which at present, the government is giving more Rita only to the bright young and hardworking employees, an exercise has been started to remove the employees from service on loose slack excuses. Screening of various government departments was done in different phases.


In the letter issued by the Secretary of Basic Education, instructions have been given to prepare a list of such teachers by December 15. The list will be placed before a four member screening team.


What are the screening rules?


Referring to the provision given in the Fundamental Rule 56 published in the Financial Handbook Volume 2 Part 2 to 4 in the letter of the Secretary of Basic Education, the appointing authority at any time by giving notice to any Government servant (whether permanent or temporary) may expect him to retire after attaining the age of 50 years without assigning any reason, compulsorily retired by giving 3 months advance notice to those who do not satisfy the eligibility.


Go through the above newspaper to understand the complete details.


Courtesy from social media Deoria.

कोई टिप्पणी नहीं: