Header Description

header ads

ई-श्रम कार्ड बनवाइये 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये।|ई-श्रम कार्ड दे रहा इतनी सारी सुविधाएं जानिए|श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के पात्रता एवं लाभ इस पत्र से।

ई-श्रम कार्ड बनवाइये  2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये।|ई-श्रम कार्ड दे रहा इतनी सारी सुविधाएं जानिए|श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के पात्रता एवं लाभ इस पत्र से।

रसोइयां,शिक्षामित्र,अनुदेशक,आंगनबाडीअपने घर की कामवाली बाई / नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को इस दिवाली में 2 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का गिफ्ट दीजिये।

ई-श्रम कार्ड बनवाइये 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये।

कौन पात्र है-

वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है। 

कौन पात्र नहीं है-

जो इनकम टैक्स जमा करता है 
जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है। 


कैसे करें आवेदन-

पंजीयन आपके आसपास के किसी भी ऑनलाइन/ लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस  में हो सकता है।  eshram.gov.in साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं।


आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

1-केवल आधार नंबर
2- मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए 
3-बैंक पासबुक


क्या फायदा होगा-

1- 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा।


2- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए  मुफ्त उपकरण आदि।


3- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा।


वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।  विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगारों का उदाहरण, 

 जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है  निम्नानुसार हैं : -

घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,   हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,  जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि आदि अर्थात सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है। 

इस मैसेज को पढ़ने वाले व्यक्ति से निवेदन है कि कम से कम इस मैसेज को अपने Contact/Groups में शेयर कर दीजिये, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति / मज़दूर का पंजीयन हो सके।

ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोइया,एवं मानदेय कर्मी हैं पात्र|ई-श्रम पोर्टल की सुविधाएं |श्रमिक कार्ड के लाभ एवं पात्रता।पीडीएफ यहां से प्राप्त करें।


यह सुविधा पूरे भारत में लागू है जिसका उल्लेख रायबरेली के प्रशासनिक विभाग द्वारा शिक्षा विभाग में दिया गया
कार्यालय
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 रायबरेली
समस्त
 खंड शिक्षा अधिकारी
 रायबरेली

विषय - समस्त असंगठित श्रमिकों [रसोईया अनुदेशक शिक्षा मित्र एवं समस्त मानदेय कार्मिक] का पंजीकरण जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से कराए जाने के संबंध में।

उपर्युक्त विषयक के संबंध में जिला अधिकारी महोदय रायबरेली के पत्र दिनांक 5 अक्टूबर 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिस के क्रम में असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल का दिनांक 29 अगस्त 2021 को शुभारंभ कर दिया गया है।
जिसके क्रम में अपने विभाग के समस्त मानदेय कर्मी को ई श्रमिक कार्ड  बनवाए जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। श्रमिकों के पंजीकरण कर लिए पोर्टल यूआरएल अथवा पोर्टल का लिंक - http://www.eshram.gov.in उपलब्ध है।

श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के निम्न लाभ है-

  1. छात्रवृत्ति मिल सकती है
  2. राशन मिल सकता है
  3. केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता मिल सकती है
  4. बिना ब्याज लोन मिल सकता है
  5. प्रधानमंत्री आवास में मकान में सकता है।
  6. सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
  7. देश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।


कार्ड बनवाने की पात्रता -

1.आयु 16 वर्ष से 49 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए
2. आयकर दाता नहीं होना चाहिए।    


श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक की पासबुक
  3. फोटो
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर


मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना -

उक्त योजना के अंतर्गत स्टेट एजेंसी कंप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज के द्वारा अधिकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्रति परिवार 500000 तक प्रतिवर्ष इलाज की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।

उक्त के क्रम में आप को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकासखंड के समस्त असंगठित श्रमिकों रसोईया अनुदेशक शिक्षा मित्रों एवं समस्त मानदेय कार्मिक का पंजीकरण जन सुविधा केंद्रों बीoआरoसीo के माध्यम से ई श्रमिक पोर्टल लिंक - http://www.eshram.gov.in पर शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन के पंजीकरण से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिससे संकलित रिपोर्ट जिला अधिकारी महोदय को प्रेषित की जा सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
 रायबरेली

ये भी पढ़ें और देखें.

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/10/01-09.html


👆🏻 भरी हुई शिक्षक डायरी पीडीएफ📔 डाउनलोड|01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक की भरी हुई👨🏻‍🏫 शिक्षक डायरी📓 पीडीएफ के रूप में।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/1-8.html


आज ही पूर्ण करें यह दो कोर्स एसएलडीपी अध्यापकों का उत्साहवर्धन कोर्स अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 मिशन प्रेरणा स्कूल रिओपनिंग प्लान फॉर ग्रेड 1-8, ।लिंक दिया है।अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 आ गई ।


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/10/sldp-teachers-in-action-16-2021.html


👆🏻 विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम |SLDP के छठवें दीक्षा कोर्स Teachers in Action कोर्स को पूर्ण करने की अंतिम तिथि हुई 16 अक्टूबर, 2021.


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/10/blog-post_9.html


ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षामित्र,अनुदेशक,रसोइया,एवं मानदेय कर्मी हैं पात्र इस जिले हुआ आदेश|ई-श्रम पोर्टल दे रहा इतनी सारी सुविधाएं जानिए|श्रमिक कार्ड बनवाए जाने के पात्रता एवं लाभ इस पत्र से।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';