11 नवंबर 2021

शिक्षिका ने अपनी पहली सैलरी से विद्यालय के बच्चों को बांटे ट्रैक सूट।

शिक्षिका ने अपनी पहली सैलरी से विद्यालय के बच्चों को बांटे ट्रैक सूट।


सरकारी स्कूलों में नवीन नियुक्ति पाने के बाद शिक्षक नवाचार कर रहे हैं, नए नए तरीके से बच्चों को पढ़ा रहे हैं या अन्य सामाजिक कार्य कर रहे हैं,


 इसी कड़ी में बलिया जिले में नवनियुक्त शिक्षिका अंजली तोमर ने हनुमानगंज ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर मैं अपनी पहली सैलरी प्राप्त होते ही, अपने विद्यालय के सभी बच्चों को ट्रैक सूट प्रदान किया। जिस पर एडी बेसिक आजमगढ़ अमरनाथ राय द्वारा अपने हाथों से बुधवार को वितरण कराया गया। गाजियाबाद में रहने वाली अंजली तोमर 69000 बैच की शिक्षिका है।

 एडी बेसिक अमरनाथ राय ने इस मौके पर कहा मैं अंजली को धन्यवाद नहीं बल्कि आभार व्यक्त करना चाहूंगा।

 इस प्रकार से शिक्षक समाज नित नए तरीकों और संसाधनों से आज परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए,विद्यालय आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं,तथा परिषदीय विद्यालय की गरिमा भी बढ़ा रहे हैं।

अन्य समाचार





13 रजिस्टर/पँजिकायें इस शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी डाउनलोड करें इनका पीडीएफ ,टाइम एंड मोशन स्टडी आदेश सहित।




सावधान वरना आप भी हो सकते हैं साइबर ठगों के इस नए तरीके का शिकार जानिए क्या है ये नया ठगी का तरीका?


प्रशिक्षण अलर्ट FLN निष्ठा 3,4 की प्रश्नोत्तरी सहित लिंक -


निष्ठा मॉड्यूल 3 व 4 प्रशिक्षण करें  लिंक पर क्लिक करके,




मॉड्यूल 3- मुख्य प्रश्नोत्तरी हल करें लिंक पर क्लिक करके,




मॉड्यूल 4-  गतिविधि प्रश्नोत्तरीहल करें लिंक पर क्लिक करके,




मॉड्यूल 4 - मुख्य प्रश्नोत्तरी हलहल करें लिंक पर क्लिक करके,



शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े टेलीग्राम ग्रुप से,👇


यूपी बेसिक शिक्षक ग्रुप👇🏼





कोई टिप्पणी नहीं: