4 हज़ार होंगी लिपिक पद पर भर्ती,स. प्रा.मा.स्कूलों एवम् स्वास्थ्य विभाग में कैसे ? देखें पूरा विवरण।
आवेदन के बाद टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी। इसको पास करने के बाद साक्षात्कार देना होगा। पीईटी व साक्षात्कार के अंको के आधार पर मेरिट तैयार होगी।
पद - अनारक्षित - 313
अनु0 जाति - 232
अनु0 जन जाति- 26
अ0 पिछडा वर्ग - 263
आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग हेतु - 145
पद आरक्षित हैं।
योग्यता - इंटरमीडिएट या समकक्ष,
हिंदी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट
अंग्रेजी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट
साथ ही CCC का प्रमाण पत्र अथवा मान्यता प्राप्त स्थान से इसके समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए।
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा अथवा एनसीसी के बी प्रमाण पत्र को अधिमानी अर्हता में रखा गया है।
अन्य संपूर्ण विवरण हेतु नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर पढ़ें।,👇👇👇👇👇👇👇👇👇
,
0 टिप्पणियाँ