Header Description

header ads

गृहमंत्री भारत सरकार मा0 श्री अमितशाह के उन्नाव आगमन पर यातायात व्यवस्था का डायवर्जन किधर कैसे पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय के पत्र से इस पत्र में ?

गृहमंत्री भारत सरकार मा0 श्री अमितशाह के उन्नाव आगमन पर, यातायात व्यवस्था का डायवर्जन किधर, कैसे? पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय के इस पत्र से समझें, शहर से आने वाले शिक्षक ?


29 दिसंबर 2021 की यह पत्र जारी किया गया है। जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा रूट डायवर्जन व्यवस्था को दिया गया है।

पत्र में 👇🏻👇🏻
सेवा में
 जिला सूचना अधिकारी उन्नाव उत्तर प्रदेश।


गृहमंत्री भारत सरकार मा0 श्री अमितशाह के उन्नाव आगमन पर यातायात व्यवस्था का डायवर्जन किधर कैसे पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय के पत्र से इस पत्र में ?


कृपया सादर अवगत कराना है, कि गृह मंत्री भारत सरकार माननीय श्री अमित शाह जी का जनविश्वास संबोधन का कार्यक्रम दिनांक 30 दिसंबर 2021 को रामलीला मैदान जनपद उन्नाव में प्रस्तावित है।


अतः उक्त कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिनांक 30 दिसंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का डायवर्जन निम्न अनुसार किया जाएगा-


1.बीघापुर की तरफ से शहर की ओर आने वाले चार पहिया रैली वाहनों को वकीलों के रामलीला मैदान/ गोकुलान/ सर सैयद स्कूल/ हीरो एजेंसी व डीएसएन कॉलेज में पार्किंग कराई जाएगी।


2.बांगरमऊ सफीपुर से आने वाले भारी वाहनों को चकलवंशी से मियागंज की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। उन्नाव शहर की तरफ आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


3. बांगरमऊ सफीपुर से आने वाली रैली वाहनों को चांदमारी बट के पास पार्किंग कराई जाएगी।


4.बांगरमऊ सफीपुर से आने वाले चार पहिया वाहनों को एसवीएम स्कूल के बाहर रोड पर पार्किंग कराई जाएगी।


5.ई रिक्शा के संचालन पर वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान शहर क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


6. जनपद हरदोई से जनपद उन्नाव थाना बांगरमऊ की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन हरदोई उन्नाव बॉर्डर पर ही रोका जाए।


7.जनपद रायबरेली से जनपद उन्नाव, थाना बिहार, थाना बीघापुर, थाना पुरवा, थाना मौरावां की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन रायबरेली उन्नाव बॉर्डर पर ही रोका जाए।


8.जनपद कानपुर नगर से जनपद उन्नाव थाना गंगाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कानपुर नगर उन्नाव बॉर्डर पर ही रोका जाए।


9.मरहला से मगरवारा चौकी/ उन्नाव शहर की तरफ आने वाले छोटे-बड़े वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


10.सफीपुर से उन्नाव शहर की तरफ आने वाले छोटे बड़े वाहनों कब्बा खेड़ा/ पुलिस ऑफिस होते हुए प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा बड़ा चौराहा की ओर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा कब्बा खेड़ा से लोक नगर क्रासिंग होकर छोटा चौराहा जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


11. उन्नाव बाईपास से शहर की तरफ आने पर छोटे बड़े सभी वाहन हरदोई पुल से प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।


12.गदर खेड़ा चौराहा से जिला अस्पताल/ कार्यक्रम स्थल की तरफ आने पर सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


कृपया यातायात को अपना सहयोग प्रदान करें।


डिस्क्लेमर -उपरोक्त समस्त सूचना सोशल मीडिया पर उपलब्ध इस पत्र द्वारा वर्णित है।


On the arrival of Shri Amit Shah, Home Minister, Government of India, where is the diversion of the traffic system, how? Understand from this letter from the office of the Superintendent of Police, teachers coming from the city?


This letter has been issued on 29 December 2021. In which the route diversion system has been given by Mr. Superintendent of Police, Unnao.


in the letter

To

 District Information Officer Unnao Uttar Pradesh.


Home Minister, Government of India, Mr. Amit Shah's arrival at Unnao, where is the diversion of the traffic system from the letter of the Superintendent of Police's office in this letter?



Please kindly inform, that the program of public trust address of Home Minister, Government of India, Hon'ble Shri Amit Shah ji is proposed on 30th December 2021 in Ramlila Maidan district Unnao.



Therefore, for the successful completion of the above program, from 8:00 am on 30th December 2021 till the end of the program, the diversion of traffic system in the city area will be done as follows-


1. Four wheeler rally vehicles coming from Bighapur to the city will be parked at Lawyers' Ramlila Maidan/ Gokulan/ Sir Syed School/ Hero Agency and DSN College.



2. Heavy vehicles coming from Bangarmau Safipur will be diverted from Chakalvanshi towards Miyaganj. There will be a complete ban on coming towards Unnao city.



3. The rally vehicles coming from Bangarmau Safipur will be parked near Chandmari Butt.



4. Four wheelers coming from Bangarmau Safipur will be parked on the road outside SVM School.



5. There will be a complete ban on the operation of e-rickshaws in the city area during the VVIP program.



6. All types of heavy vehicles coming from district Hardoi towards district Unnao police station Bangarmau should be stopped at Hardoi Unnao border only.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';