ओमिक्रोन ने दी भारत में दस्तक दो में पुष्टि और 5 संपर्क में आकर हुए संक्रमित होने का दावा मामला कर्नाटक का जाने पूरी बात।
कोविड वायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन ने भारत के कर्नाटक के दो 66 और 46 साल के पाए गए लोगों में पुष्टि और 5 संपर्क में आकर हुए संक्रमित मामला कर्नाटक का जाने पूरी बात। इनके संपर्क में आकर पांच और भी संक्रमित हो गए अन्य संक्रमितओं के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि दोनों मरीजों में संक्रमण के हलके लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया ओमीक्रोन आने के बाद लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोविड के सतर्कता नियम का पालन करके कोविड के किसी भी वैरीअंट से बचा जा सकता है। कोबिट गाइडलाइन का पालन कर हम किसी भी प्रकार के वैरीअंट से बच सकते हैं संयुक्त सचिव ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा कि टीकाकरण के जरिए वैरिएंट का असर कम किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है वह जल्दी से लगवा ले एवं दूसरी खुराक भी जल्द ले।
आंकड़ों के मुताबिक 1 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक 37 फ्लाइट भारत आए जिनमें लगभग 7976 यात्री पहुंचे इनमें 10 संक्रमित मिले उनके सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है बुधवार को 1502 लोग आए इन में संक्रमण नहीं पाया गया। उपरोक्त कर्नाटक के दो व्यक्तियों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है जबकि इस दावे के कुछ देर बाद बेंगलुरु महानगरपालिका ने बयान जारी किया कि 20 नवंबर को आया 66 वर्षीय व्यक्ति 27 नवंबर को ही देश से जा चुका है।
दुनिया भर के मामले
दुनिया भर के 29 देशों में ओमइक्रान के 373 मामले सामने आ चुके हैं तथा इसका ओमिक्रों न वैरिएंट डेल्टा स्वरूप की तुलना में करीब 5 गुना अधिक प्रसारित होने की क्षमता रखता है।
बिना सुई वाला टीका -
7 राज्यों में लगेगा बिना सुई का टीका जिनमें यूपी भी शामिल है फार्मा कंपनी जयडस कैडिला द्वारा बिना सुई का टीका JAIKOV D देश के उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में लगेगा।
संपूर्ण खबर देखने/पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।👇
https://drive.google.com/file/d/1gWGz8KlVR_i0NZtFYisrHmtmfXKeVDzU/view?usp=drivesdk
सम्मानित समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से
Omicron gave confirmation in India's knock two and claimed to be infected by coming in contact with 5 cases of Karnataka knowing the whole thing.
The new variant of Kovid virus, Omi Krone, has been confirmed in two 66 and 46 year old people from Karnataka, India and 5 contact infected cases, know the whole thing about Karnataka. After coming in contact with them, samples of five more infected people have been sent for genome sequencing.
Here, Joint Secretary of the Ministry of Health, Luv Agarwal said on Thursday that mild symptoms of infection were found in both the patients. He told that there is no need for people to panic after coming to Omicron. Any variant of Kovid can be avoided by following the vigilance rule of Kovid. By following the Cobit guideline, we can avoid any variant, the Joint Secretary, citing the WHO, said that the effect of the variant can be reduced through vaccination.
He appealed to the people that those who have not yet taken the vaccine should get it done as soon as possible and take the second dose as soon as possible.
According to the data, till 8:00 am on 1 December, 37 flights came to India in which about 7976 passengers arrived, out of which 10 were found infected, genome sequencing of their samples is being done, 1502 people came on Wednesday, in which infection was not found. The above two persons from Karnataka have been kept under medical observation, while the Bengaluru Municipal Corporation issued a statement shortly after the claim that the 66-year-old man, who came on November 20, had left the country on November 27 itself.
cases around the world
There have been 373 cases of Omicron reported in 29 countries around the world and its Omicron variant has the potential to transmit about 5 times more than the delta variant.
needleless vaccine
Needless vaccine will be implemented in 7 states, including UP, by pharma company Zydus Cadila, without needle vaccine JAIKOV D will be implemented in Uttar Pradesh, Punjab, Bihar, Jharkhand, Maharashtra, Tamil Nadu and West Bengal of the country.
Click on the link to view/read the full story.
Reputable Newspapers and Social
0 टिप्पणियाँ