विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कल इतने लोगों का रोंका गया वेतन, हुई निलंबन की कार्यवाही।|Election-training-absent-teachers list.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी उपरोक्त पत्र में निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को यह आदेश जारी किया है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम को आदेश पत्र में उल्लिखित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूर्ण दास नगर उन्नाव में नियत काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मतदान प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण हाल में तथा प्रयोगात्मक प्रशिक्षण नियत कक्ष में प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए निर्वाचन जैसे लोकहित के अति महत्वपूर्ण कार्य से संबंधित प्रशिक्षण में आदेशानुसार भाग नहीं लिया गया जो अत्यंत आपत्तिजनक एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
यदि ऐसे कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं तो उनका नियमित कार्रवाई से अवगत कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
उक्त दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए निम्न कार्मिकों फरवरी 2022 के पत्र के द्वारा होने वाले प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए, निम्न कर्मी को पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम/द्वितीय/तृतीय का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया गया है, कि यदि ऐसे कर्मचारी किसी औचित्य पूर्ण कारण के प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हो पाए हैं तो वह दिनांक 18 फरवरी 2022 को दोपहर 2:00 बजे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संत पूर्ण दास नगर उन्नाव में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा की स्थिति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जाएगी जिसके लिए यह स्वयं जिम्मेदार होंगे। अनुपस्थित कर्मियों विवरण उपरोक्त पत्र में दिया हुआ है।
यह पत्र सोशल मीडिया से लिया गया है।
साफ-सुथरे पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।👇👇🏻👇🏻
0 टिप्पणियाँ