Header Description

header ads

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।


उपरोक्त पत्र के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा में पड़ने वाले मतदेय स्थलों (विद्यालयों) में संबंधित अधिकारियों /ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। आप स्वयं ही अवगत हैं, कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित कराए जाने हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। मतदेय स्थलों पर निम्न मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है।


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत मतदेय स्थलों(विद्यालयों) पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश।

1. शौचालयों को सुव्यवस्थित कराना।

2. रैंप की व्यवस्था कराना।

3. किचन की व्यवस्था कराना।

4. पेयजल /हैंडपंप की व्यवस्था कराना।

5. विद्युत की व्यवस्था कराना।

6. पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था कराना।

7. दीवारों पर अधिकारियों /कर्मचारियों /बीएलओ के नाम और मोबाइल नंबर अंकित कराना।

अतः समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त पत्र में निर्देशित किया गया है, कि अपने विकासखंड की विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले समस्त मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों /ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर मतदेय स्थलों पर समय अंतर्गत न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, एवं वस्तु स्थिति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराएं क्योंकि प्रकरण निर्वाचन से संबंधित है गंभीरता से लें, किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें। 

उपरोक्त👆 पत्र के अनुसार,


ये भी पढ़ें - 👇

⛳सभी नए पीडीएफ https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2022/02/form-1-2-3-4-Vidhansabha-chunav-2022-all-proccese.html


👉संपूर्ण भरे जाने वाले फॉर्म,भाग 1,2,3,4,प्राप्त/जमा होने वाली सभी सामग्री का विवरण एवम विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की कर्मचारियों हेतु चित्र सहित प्रक्रिया का पीडीएफ उपलब्ध,Vidhansabha-chunav-2022,देखें क्लिक करके।


🚩पीठासीन के कार्य ||प्रथम,द्वितीय तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य||evm,vvpat,बैलेट मशीन,लिफाफा का विवरण|चुनाव 2022 हेतु संपूर्ण जानकारी और फॉर्मेट|विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022


🚩विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पति/पत्नी दोनों के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का लेटेस्ट आदेश।


🚩

विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के संबंध में।|vidhan sabha duty order.


Order of District Basic Education Officer regarding setting up of minimum basic facilities at polling places (schools) in view of Vidhan Sabha General Election 2022.


According to the above letter, keeping in view the assembly general election 2022, instructions were given to establish basic facilities in the polling places (schools) falling in the assembly by coordinating with the concerned officers/village head. You yourself are aware that in view of the Vidhan Sabha General Election 2022, inspection of polling places is also being done by the higher officials to establish minimum basic facilities at the polling places. It is very important to come to the polling places by arranging the following basic facilities.



1. Streamlining the toilets.


2. Arrangement of ramp.


3. To arrange for the kitchen.


4. To make arrangement for drinking water/hand pump.


5. To arrange electricity.


6. To arrange for adequate furniture.


7. To get the names and mobile numbers of officers/employees/BLOs printed on the walls.


Therefore, all the Block Education Officers have been directed in the above letter that after conducting on-site inspection of all the polling places falling under the Vidhan Sabha of their development block, in coordination with the concerned officers/village heads, make arrangements for minimum basic facilities at the polling places within time. Make sure to complete it, and inform the District Basic Education Officer about the situation, because the matter is related to the election, take it seriously, do not take any kind of laxity.


As per above letter,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';