सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयकर आगणन में नियोक्ता अंशदान 14% जोड़ें और घटाए जाने के संबंध में।

आयकर आगणन में नियोक्ता अंशदान 14% जोड़ें और घटाए जाने के संबंध में।



वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ज लौन उरई, के कार्यालय द्वारा उपरोक्त जारी पत्र में बताया गया है, कि वर्ष 2022-23 के बजट हेतु प्रावधान के अनुसार वर्ष 2021-22 के आयकर आगणन में नियोक्ता अंशदान 14% जोड़े एवं 10% घटाने का प्रावधान था। 



जिसको एक अप्रैल 2020 से नियोक्ता अंशदान 14% जोड़ने व 14% घटाने का प्रावधान कर दिया गया है।

अतः इस पत्र द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जालौन को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया है, कि उक्त प्रावधान के अंतर्गत आयकर आगणन संबंधित शिक्षक कर्मचारी से प्राप्त कर 10 फरवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से वित्त एवं लेखा अधिकारी के कार्यालय में समय अंतर्गत प्राप्त कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण उत्तरदायित्व खंड शिक्षा अधिकारियों का होगा।

Note - अब आयकर विवरणी में 14% जोड़कर 14% घटाना होगा।
जिस तरह पहले 14% जोड़कर 10% घटाया था।

Regarding adding and deducting employer contribution 14% in income tax computation.


In the letter issued above by the office of Finance and Accounts Officer, Basic Education, Jalaun Orai, it has been told that according to the provision of the budget of the year 2022 23, there was a provision to add 14% and deduct 10% of the employer's contribution in the income tax calculation for the year 2021 22. From April 2020, provision has been made to add 14% and deduct 14%,


so by this letter addressed to all the Block Education Officers, Jalaun, it has been directed that the income tax calculation under the above provision should be received from the concerned teacher employee on 10 February.


 Make sure to get it in the office of Finance and Accounts Officer by 2022 compulsorily within time, otherwise in the event the entire responsibility will be of Block Education Officers.


Note - Now 14% will have to be subtracted from 14% in the income tax return.

Just like before adding 14% and subtracting 10%.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब