Header Description

header ads

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक|Mission prerna ki e pathshala 6.0

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक|Mission prerna ki e pathshala 6.0



 "मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़ साझा किये जा रहे हैं।


इस सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक निम्नवत हैं:-


 1. कक्षा 1-3:

 https://bit.ly/E-PathshalaQuiz1-3


 2. कक्षा 4-8:

 https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (

https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8 ) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉

 http://lnkiy.in/Mission_Prerna_UP_Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने  में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। 


 घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा

 हम चलाएंगे ई- पाठशाला।।


क्वालिटी सेल, 

समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';