Header Description

header ads

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda 

संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda
समस्त BSA, BEO, DCT, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें- 👇👇

माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठक तीसरे मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी । तत्सम्बन्धी निर्देश, एजेंडा एवं Monthly Tasks संलग्न हैं । 


अतः निर्देशित किया जाता है कि माह फरवरी, 2024 में  संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन संलग्न निर्देश /एजेण्डा के अनुसार सुनिश्चित किया जाय।


 आज्ञा से,

 महानिदेशक,

 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश


विषयः माह फरवरी, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में |


महोदय / महोदया,

3.

प्राचार्य

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।

आप अवगत हैं कि शासनादेश संख्या- 123/68-5-2020 दिनांक 17 मार्च, 2020 एवं शासनादेश संख्या - 566 / 68-5-2020 दिनांक 23 जून, 2020 के माध्यम से जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल गठन के निर्देश दिये गये हैं। बेस्ट प्रेक्टिसेज को साझा किये जाने, निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विचार-विमर्श एवं आगामी रणनीति विकसित किये जाने तथा अकादमिक बिन्दुओं पर प्रत्येक माह एजेण्डा आधारित शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन के संबंध में सुसंगत निर्देश प्रेषित किये गये हैं।

4.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।

अतः निर्देशित किया जाता है कि माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन निम्नांकित निर्देशों के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें :-1.

माह फरवरी, 2024 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन दिनांक 20 फरवरी, 2024 को सायं 3–5 बजे के मध्य संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।

5.

शिक्षा का अधिकार

सर्व शिक्षा अभियान

संकुल स्तरीय मासिक बैठक से 02 दिवस पूर्व शिक्षक संकुल द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं का परस्पर विभाजन कर यथावश्यक तैयारी की जाये, जिससे कि सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / मं० जनपद स्त०अनु० / 13674 / 2023-24 दिनांक 13 फरवरी, 2024 द्वारा निर्गत KPls के क्रम में प्राचार्य डायट तथा बी०ई०ओ० एवं ए०आर०पी० द्वारा संकुल बैठकों में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये।

संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० पर बैठक आयोजन सम्बन्धी सूचना अवश्य भरी जाये।

माह फरवरी, 2024 में समस्त शिक्षक संकुल द्वारा निम्नलिखित Monthly Task पूर्ण किया जाना

√ गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संकुल बैठक सुनिश्चित करने हेतु 05 प्वाइंट टूलकिट (संलग्न) का उपयोग किया जाये।

√ समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार करने एवं निपुण संवाद के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया जाये।

शिक्षकों को दीक्षा एवं यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन, अध्ययन तथा यथावश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। समस्त शिक्षक संकुल द्वारा छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन किया जाये। डोर-टू-डोर अभियान के दौरान शिक्षक संकुल ऐसे अभिभावकों के घर जायें, जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। शिक्षक संकुल द्वारा ऐसे अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिये अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।


उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने एवं संलग्न एजेण्डा (सुझावात्मक) के अनुसार बैठकें आयोजित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।

संलग्नक- उक्तवत् ।

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक)संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन एवम निर्देश /एजेण्डा|sankul baithak february 2024 agenda

हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जहां आपको विभिन्न सूचनाओं समय पर प्राप्त होती रहेगी। 👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaKzAoq84OmF9JCXP53t 

माह फरवरी 2024 में (मासिक संकुल बैठक) की साफ सुथरी पीडीएफ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇

https://drive.google.com/file/d/1-aW0eVrYrL1sOtaehDqzhA08H1NXXjxR/view?usp=drivesdk


5 point tool |five point tool|फाइव प्वाइंट टूल 👇👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';