Header Description

header ads

विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2025 सत्र 2024-25,smc meeting January 2025.

विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2025 सत्र 2024-25,smc meeting January 2025.

विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह जनवरी 2025 सत्र 2024-25,smc meeting January 2025.


 कार्यक्रम का आयोजन -

• बैठक में अभिभावकों के बैठने हेतु कुर्सियाँ आदि की व्यवस्था विद्यालय स्तर से सुनिश्चित की गई । बैठक में विद्यालय के समस्त अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई ।

• बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों का नाम, पता एवं मोबाइल नं० बैठक पंजिका में अंकित किया गया ।

स्कूल कोड

• बैठक में चर्चा के दौरान दो तरफा संचार (Two way communication) अर्थात् अभिभावकों को भी अपना मत रखने का अवसर प्रदान किया

गया ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री/श्रीमती अनुसार बैठक का कोरम पूरा है। एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से

बैठक कार्यवृत्त -

के क्रम में आज दिनांक -

/01/2025 दिन

को विद्यालय परिसर में विद्यालय

की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गयी । नियम के आज की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गई और एजेंडा पढ़कर सुनाया गया एवं विद्यालय में निम्न चर्चा की गयी |

बैठक में चर्चा परिचर्चा के बिन्दु

अवकाश तालिका कैलेंडर 2025|बेसिक स्कूल अवकाश लिस्ट 2025|2025 KI AVKASH TALIKA,

-

1- राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी विद्यालय में मनाए जाने हेतु चर्चा नव वर्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को पड़ रहा है यह 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन की ऐतिहासिक जानकारी के

अनुसार देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 के दिन 21 तोपों की सलामी देने के साथ ही ध्वजारोहण करके भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था जो कि अपने आप में विश्व भर के एक ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाता है1950 में भारतीय संविधान निर्माण के उपलक्ष में प्रतिवर्ष भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है यह दिन उस तिथि को चिन्हित करता है जिस दिन भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था जिसे विशेष रूप से स्वतंत्र भारत के लिए तैयार किया गया था 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को बदलकर भारत के नए संविधान को लागू किया गया था तदोपरांत इस दिन को प्रतिवर्ष भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जो राष्ट्रीय आयोजकों में से एक है। समस्त अभिभावकों को इस राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय में सादर आमंत्रित किया गया है इस दिन विद्यालय के समस्त बच्चों स्टाफ और सम्मानित ग्रामवासी अभिभावक राष्ट्रीय पर्व की प्रभात फेरी में शामिल होंगे इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे पुरस्कार वितरण किया जाएगा तत्पश्चात मिष्ठान वितरण के साथ यह राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ विद्यालय में मनाया जाएगा, समस्त अभिभावकों की उपस्थिति सपरिवार प्रार्थनीय है |

-

2 - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर चर्चा कक्षा 6 में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी समस्त अभिभावक अपने बच्चों को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर लेकर समय से पहुंचे और बच्चों की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई |

3 - राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम मनाए जाने हेतु चर्चा भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है विश्व भर में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा पहली बार यह वर्ष 2011 में मनाया गया इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देशभर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र 25 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र बांटने का कार्य सामाजिक शैक्षणिक और गैर राजनीतिक व्यक्ति करेंगे इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा इसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा (हमें मतदाता बनने पर गर्व है, हम मतदान को तैयार है) यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आए | इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र की प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। आज की बैठक में समस्त लोगों को इसके संबंध में जानकारी दी गई और इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।

-

4 - मेगा अपार दिवस मनाए जाने हेतु चर्चा मेगा अपार दिवस छात्रों की शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के लिए अपार आईडी बनाने के लिए मनाया जाने वाला दिन देश भर के सभी स्कूलों के बच्चों का अपार आई डी बनाया जाना है। इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं हर अभिभावकों को अपार आई डी की प्रक्रिया और महत्व के बारे में जानकारी दी जाती है अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और इसकी प्रगति का आंकलन करने के लिए मनाया जाता है आधार कार्ड की तरह काम करने वाली अपार आईडी छात्रों की पहचान का एक आम दस्तावेज है इसकी मदद से छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किया जा सकता है यह अपार आईडी 12 अंकों की होती है यह आईडी बाल वाटिका से लेकर पी एच डी की पढ़ाई और नौकरी पाने तक मददगार साबित होती है अगर कोई छात्र सरकारी या निजी संस्थान में नौकरी करने जाता है तो अपार आईडी से उसकी पहचान की जा सकती है अपार आई डी छात्र के लिए एक डिजिटल पहचान के रूप में काम करती है । udise plus पोर्टल पर आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री permanent Academic Account Registry (APAAR ) आई डी जो विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्तेक छात्र / छात्रा की शैक्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों को डिजिटल / रूप से संग्रहीत किये जाने हेतु Generate की जाएगी इसके लिए अभिभावक सहमति पत्र जारी किया गया है जिसमे आप सभी की सहमति आवश्यक है, । 5- अर्धवार्षिक परीक्षा फल बनाए जाने पर चर्चा अर्धवार्षिक परीक्षा विद्यालय में 23 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक संपन्न हुई थी जिसकी कॉपियां चेक हो गई है परीक्षा फल बनकर तैयार हो गया है और आज की बैठक में बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में चर्चा की गई और परीक्षाफल बच्चों का घोषित कर दिया गया है । इसके साथ ही समस्त अभ्भावकों के साथ बच्चों के रिजल्ट को साझा किया गया |

.

-

.

-

Automated

6- सर्दी में बच्चों को गर्म कपडे व स्वेटर क्रय पर चर्चा सभी लाभार्थी के खाते में 1200 रु0 की धनराशि आयी है आप सभी को अपने बच्चों के लिए 2 यूनिफार्म 600 रु0 1 स्वेटर 200 रु0 जूता मोजा 125 रु0 स्कूल बैग 175 रु0 स्टेशनरी (4 कापी, 2 पेन, 2 पेन्सिल, 2 कटर एवं 2 इरेजर) 100 रु० आदि कुल 1200 रु0 का खरीद कर अपने बच्चों को देना है। सर्दी का मौसम को देखते हुए सभी माता पिता से अनुरोध है कि DBT की धनराशि से बच्चों के लिए स्वेटर अवश्य खरीद दें ताकि बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके |

चर्चा के अन्य बिन्दु - (7) निपुण लक्ष्य ऐप द्वारा बच्चों का मूल्यांकन (8) ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा -

(9). दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम पर चर्चा (10) पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत वितरित 'सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन' के सम्बन्ध में चर्चा - (11) विद्यालय रंगाई पुताई और पेंटिंग पर चर्चा -

-

इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आज की बैठक में उपस्थित हुए सभी बच्चों के मातापिता/ अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर माह की अगली बैठक हेतु पुनः उपस्थित रहने का आग्रह कर आज की बैठक कार्यवाही का समापन किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';