बी0एल0ओ0 के साथ अभद्रता ,सरकारी कार्यों में व्यवधान ,एवम् मारपीट पर अनुदेशक संघ हुआ लामबंद कार्यवाही न होने पर अनुदेशक जिला अध्यक्ष करेंगे राज्य परियोजना कार्यालय में बैठेंगे भूख हड़ताल पर ,समर्थन में शिक्षक और शिक्षामित्र उतरे,
WhatsApp post se👇👇
⚖️बीएलओ
समस्त बीएलओ साथियों ध्यान दो कल शाम से अनुदेशक संघ उन्नाव के पदाधिकारी माखी थाने में FIR के लिये लगे रहे लेकिन प्रशासन ने देर रात तक FIR नही लिखी।
आज अगर शाम तक FIR नही लिखी गयी-कार्यवाही नही की गई तो कल से सभी बीएलओ अपना अपना बस्ता वापस कर देंगे।
बहुत ही अपमान सम्मान की बात है समस्त अनुदेशक शिक्षामित्र बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।
जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी कार्यालय में अनुदेशक संघ/शिक्षा मित्र संघ धरना प्रदर्शन करेंगे।
अनुदेशक/शिक्षा मित्रों में काफी रोष है सरकारी काम करते समय गांव के लोग हमला करेंगे कैसे वह अपना काम कर पाएंगे।
मेरा जनपद उन्नाव के शासन/प्रशासन से विन्रम निवेदन है तत्काल कार्यवाही की जाए
2.
भूख हड़ताल पर बैठूंगा
(राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ)
मैंने सोच लिया है मैं शशांक मिश्रा अनुदेशक कल 5 अक्टूबर को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।
जिसके लिये मैंने जिलाधिकारी लखनऊ को सूचना दे दी है और प्रेस नोट जारी कर दिया है।
आपका साथी:-
शशांक मिश्रा
प्रदेश सचिव/जिला अध्य्क्ष उन्नाव
अनुदेशक शिक्षक संघ उ०प्र०
मो:-7408838000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें