सपोर्टिव सुपर विजन के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमान विजय किरण आनंद जी ने परिषदीय स्कूलों हेतु निर्देश जारी किए जिनको स्टेट रिसोर्स ग्रुप S.R.G.
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन A.R.P. डायट मेंटर को निर्देश पत्र जारी किया।
मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत के अन्तर्गत गतिविधियों को संचालित और क्रियान्वयन में शिक्षकों को शैक्षिक सुधारों के प्रयासों को नियमित और उत्कृष्ट बनाने आदि संबंधी कार्य व दायित्व निर्धारित किए गए हैं।21 सितम्बर 2020 से मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला फेज 2 का संचालन किया जा रहा है,जिसका दिशा निर्देश जनपदों को प्रेषित लिया जा रहा है,
मुख्य बिंदु
1.व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन 100%अभिभावक को जोड़ने हेतु प्रयास,
2.विभाग द्वारा प्रेषित समस्त संबंधित सामग्री अभिभावकों तक शेयर करना,
3.बच्चो को शैक्षिक सामग्री ,अभ्यास,और शैक्षिक सपोर्ट
4.जो अभिभावक व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े उनको अथवा घर के किसी पढ़े लिखे सदस्य को विद्यालय में सप्ताह में एक बार बुलाकर पूरे सप्ताह की कार्ययोजना /पाठ्य क्रम से अवगत कराना
5.प्रत्येक सोमवार को covid-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार एक एक घंटे के अंतर पर अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर प्रत्येक घंटे में 10 अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों पाठयक्रम और शिक्षण में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करना।
आदि निर्देश निम्नलिखित है :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें