आज से पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए आवेदन हेतु बेसिक विभाग की साइट खुल गई है ।
स्थानान्तरण ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से पूर्ण हेतु प्रारंभ
बहुप्रतीक्षित समय आ गया
हमारे बहुत से शिक्षक भाई बहन कई वर्षों से अंतर्जनदीय और पारस्परिक ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ होने का इंतज़ार कर रहे थे ,आज वो समय आ गया है बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने साइट को खोल दिया है ताकि आप सभी लोग इस वेबसाइट के माध्यम से अपने सपने को पूरा कर सकें
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु संबंधित अध्यापक /अध्यापिका द्वारा आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अन्तर्गत किए गए रजिस्ट्रेशन के किसी भी प्रविष्टि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
अतः ध्यानपूर्वक आवेदन करें ।
जिनका आवेदन बीएसए द्वारा निरस्त कर दिया गया है,यदि उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर समिति द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि उनके रजिस्ट्रेशन को स्वीकार किया जाना है तो ऐसे अध्यापक /अध्यापिका के रजिस्ट्रेशन को बीएसए के लॉगिन आईडी से सत्यापित करते हुए स्वीकृति प्रदान की जाएगी
उपरोक्त आदेशानुसार
सबंधित लिंक
From today the basic department's site has opened for applications for mutual transfers.
Long awaited time
Many of our teacher siblings have been waiting for the process of interdisciplinary and reciprocal transfer to begin for many years, today is the time Basic Education Department has opened the site so that all of you can fulfill your dream through this website To complete
No change can be made in any entry in the registration made under the online application process by the concerned teacher / teacher for mutual inter-district transfers.
So apply carefully.
Whose application has been rejected by the BSA, if it is decided by the committee on the representation submitted by them that their registration is to be accepted, then the registration of such teacher / teacher is approved by verifying the login ID of BSA. Will go
As above order
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें