12 अक्टूबर 2020

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्री प्राइमरी संचालन ।

आंगनवाड़ियों के क्षमता संवर्धन एवम् अभिमुखीकरण के संदर्भ में आदेश जारी,


जनपद एवम् ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षणों पूर्व की तैयारियां उपरोक्त हैं।

1.प्रशिक्षण स्थल हेतु कोविड 19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण संचालित किया जाए।
2.प्रत्येक प्रतिभागी को वितरित किए जाने वाले मॉड्यूल एवम् प्रशिक्षण सामग्री  आदि का मुद्रण अथवा फोटोकॉपी की उपलब्धता प्रशिक्षण के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाय।
3. लंच पैकेट एवम् पानी की व्यवस्था में स्वछता बरती जाए।
4.विकासखंड स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कराया जाना है।
5.उक्त प्रशिक्षण के अनुश्रवण हेतु गूगल मीट के माध्यम से राज्य स्तर पर किया जाएगा।

नोट - साभार what's app groups

कोई टिप्पणी नहीं: