आज की शिक्षा से जुड़ी ख़बरें अख़बारों से
साभार - दैनिक जागरण उन्नाव संस्करण 30 अक्टूबर 2020
शिक्षकों को मिला मनचाहा स्कूल-
69000 सहायक अध्यापक भर्ती की पहली सूची में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों में स्कूल आवंटन को लेकर गुरुवार को काउंसलिंग हुई ।पहले दिन काउंसलिंग में दिव्यांग वह महिला शिक्षिका शामिल रही मनचाहा स्कूल पाकर सभी झूम उठे ।स्कूल ज्यादा होने से करीब 95% शिक्षक ऐसे रहे जिन्हें मन मुताबिक स्कूल मिल गए बीएसए सर की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निफ्टी 427 महिला शिक्षक एवं 454 प्रशिक्षक दिव्यांग 8 महिला व 10 पुरुष नवनियुक्त शिक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर रहे हैं जिनके काउंसलिंग निरंतर चल रही है।
इस अवसर पर कोविड-19 का दिशा निर्देश के अनुसार पालन होता दिखा। बीएसए उन्नाव महोदय की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के कारण सब कुछ शांति पूर्वक और सोशल डिस्टेंसिंग मनाते हुए मस्त सैनिटाइजर के साथ संपन्न हो रहा है।
उन्नाव जिलेेेे के परिषदीय विद्यालयों में
निम्नलिखित सूचना के अनुसार 95% बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध हो चुकी है।
इस सूचना के अनुसार बजट का 75 फ़ीसदी रुपया स्कूलों को भुगतान किया जा चुका है कुल बच्चों की संख्या के सापेक्ष 16000 बच्चों को यूनिफॉर्म स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार कराई गई है सत्य प्रतिशत कार्यवाही ना होने पर बीएसए प्रदीप कुमार पांडे जी ने ब्लॉकवार खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से रिपोर्ट मांगी है। अधिक के लिए नीचे दिए हुए 30 अक्टूबर 2020 के इस दैनिक जागरण के अखबार कीीी कटिंग को पढ़ें ।
उत्तर प्रदेश में साढे चार हजार सेेे अधिक ऐडेड माध्यमिक कालेजों मेंेंेंेंेंेंेंें अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती होनेेेे जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने प्रवक्ता पीजीटी के 2595 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी के लिए 12913 पदों की भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतियोगियों को 10% क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
News related to today's education from newspapers
Sincerely - Dainik Jagran Unnao Edition 30 October 2020
Teachers got the desired school
Counseling was held on Thursday for school allotment among the newly appointed teachers selected in the first list of 69000 Assistant Teacher Recruitment. The first day of counseling, the disabled female teacher was included in the school. Accordingly, in the presence of BSA Sir, the school has got the whole process peacefully. Nifty 427 female teachers and 454 instructor Divyang are taking over as newly appointed teachers, 8 women and 10 men, whose counseling is going on continuously.
On this occasion, Kovid-19 was shown as per the guidelines. Due to BSA Unnao's well-organized system, everything is being done peacefully and with social sanitizing celebrating social distancing.
Uniform is available to 95% of the children.
In the council schools of Unnao district
According to the following information, uniforms have been made available to 95% of the children.
According to this information, 75 percent of the budget has been paid to the schools, 16000 children have been prepared through a uniform self-help group, in relation to the total number of children, BSA Pradeep Kumar Pandey ji said block-wise block Report has been sought from education officials and school principals. For more, read this newspaper Dainik Jagran's Kiiti Cutting, dated 30 October 2020, below.
In Uttar Pradesh, more than four and a half thousand Aded Secondary Colleges are being recruited as the largest teacher so far.
The Secondary Education Services Selection Board Uttar Pradesh Prayagraj has issued advertisement for the recruitment of 12913 posts for the spokesperson PGT 2595 and trained graduate teacher TGT for 2020. For the first time, economically backward competitors will get the benefit of 10% horizontal reservation.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें