7 अक्टूबर 2020

मध्यान्ह भोजन योजना सूचना फॉर्मेट ,प्रारूप जमा करने हेतु

 मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत गेहूं,चावल, कनवर्जन कास्ट ,आदि से संबंधित सूचना दिए गए प्रारूप पर भरकर तथा शीघ्र ही भरकर अपने बीआरसी पर प्रस्तुत करने हेतु श्रीमान उन्नाव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का पत्र प्रस्तुत है ।

इस पत्र के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत धनराशि प्राप्त हो गई है धनराशि मध्यान्ह भोजन निधियों में प्रेषित की जानी है ।  किन्तु अद्यतन सूचना अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई।

अतः निम्नलिखित सूचना उपलब्ध करानी है

1.कनवर्जन कास्ट समायोजन 

2. खाद्यान्न समायोजन

3.रसोईया मानदेय बिल सितंबर 2020





कोई टिप्पणी नहीं: