सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस 30 नवंबर तक देनी है इतनी सारी सूचना बीएसए साहब का पत्रादेश।


इस 30 नवंबर तक 
देनी है इतनी सारी सूचना बीएसए साहब का पत्रादेश -


बीएसए महोदय उन्नाव द्वारा दिनांक 25.11.2020 को जनपद उन्नाव के समस्त ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए उपरोक्त पत्र निर्गत किया है।जिसमें निम्न लिखित बिंदु से संबंधित सूचनाएं 30 नवंबर 2020 तक अनिवार्य रूप में जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराना सुनिशचित किया है।
 
1.शिक्षामित्र मानदेय बिल
कार्यरत शिक्षा मित्र ऐसे एवं शिक्षा मित्र बेसिक का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके अलग-अलग दिनांक 30. 11. 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दे।

2. अंशकालिक अनुदेशक का मानदेय बिल -
कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके अलग-अलग दिनांक 30. 11. 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दे।
3.रसोईया का मानदेय -
कार्यरत रसोईया का माह नवंबर 2020 के लिए मानदेय बिल हस्ताक्षर करके तत्काल भेज दे।
4.चयन वेतनमान इत्यादि की पत्रावलियां परीक्षण करने के उपरांत भेजे।
5.अन्य को भी देयकों के बिल हो उसे भेजें।
6.समस्त लेखाकार / वार्डेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय -
समस्त शिक्षकों / कार्मिकों का माह नवंबर 2020 का मानदेय समय पर कराएं।
7.जिला समन्वयक समेकित शिक्षा -
अपने विंग के समस्त कर्मचारियों का मानदेय इत्यादि का भुगतान समय पर कराएं।
importent information send till 30.11.2020
The above letter was issued by BSair Unnao to the Block Education Officers of all blocks of the district Unnao on 25.11.2020. In which the information related to the following written point is satisfied to be made available to the District Office as of November 30, 2020 as mandatory.
 
1. Shikshamitra honorarium bill -
Separate date by honorarium bill sign for working month of Shiksha Mitra and Shiksha Mitra Basic by November 30. Separately send the office of District Basic Education Officer by 2020.

2. Honorarium bill of differential check -
Separate date by honorarium bill sign for the month of workable interim for November 2020. 11. Send the District Basic Education Officer office by 2020.
3. Honorarium of Russia -
The honorarium bill for the working month of November 2020 should be sent immediately by sign.
4. Papers of selection pay scale etc. were sent after testing.
5. Others should get bills of due.
6. All Accountants / Wardens Kasturba Gandhi Girls School -
The month of November 2020 for all teachers / personnel goes on honorarium time.
7. District coordinator formatted education -
All employees of their wing pay honorarium etc. on time.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब