नवनियुक्त शिक्षक रहे सावधान ले नियमानुसार अवकाश, परिवीक्षा काल में ना करें लापरवाही और अनियमितता -
मामलााा जिला बहराइच केेे प्राथमिक विद्यालय सेेखौलीी ब्लॉक रिसियाका है जिसमें दिनांक 6 .11 .2020 को 11:35 पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संबंधी बहराइच द्वारा निरीक्षण किया गया विद्यालय में 3 शिक्षक एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं जिसमें से सहायक अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले परंतु प्रभारी प्रधान अध्यापिका श्रीमती संगीता सिंह एवं श्री राघवेंद्र सिंह सहायक अध्यापक जो 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष 31227 सहायक शिक्षक भर्ती के माध्यम से सहायक अध्यापक पद पर अक्टूबर 2020 में नियुक्त हुए हैं। बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।
विभागीय नियमानुसार नवीन नियुक्त के उपरांत 1 वर्ष तक परिवीक्षा काल अवधि होती है उक्त अवधि में विभागीय नियमों के विपरीत यदि कोई क्रियाकलाप प्रकाश में आता है तो संबंधित की परिवीक्षा काल अवधि नियमानुसार और बढ़ा दी जाती है अभी मात्र 15 दिन भी नहीं हुए थे
अतः कठोर चेतावनी देते हुए बीएसए बहराइच ने निर्देशित किया गया कि 5 दिन में स्पष्टीकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बहराइच को प्रस्तुत किया जाए।
नवनियुक्त भाइयों/बहनों हेतु परामर्श
उपर्युक्त उदाहरण से सभी नवनियुक्त समझ सकते हैं कि 1 वर्ष का परीक्षा कल उनके समस्त जॉब संबंधित कार्य संबंधित पद संबंधित कार्यों का विश्लेषण का समय होता है अतः परिवीक्षा काल में किसी भी प्रकार की अनियमितता नियम विरुद्ध कार्य अनैतिक कार्य कदापि ना करें अगर आपको कुछ भी समझने में जानने में कठिनाई है तो आप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक संकुल ए आर पी आदि से सलाह मशवरा ले सकते हैं परंतु अज्ञानता वश कोई भी गलत कदम ना उठाएं विभाग आपकी सहायता हेतु सदैव तत्पर है अधिकारी और स्टाफ के लोग आपके हितेषी हैं अतः स्वविवेक से उचित कार्य करें भारत सरकार और विभाग विभाग की अपेक्षाओं को पूरी तरह से साबित करिए और भारत सरकार की विभाग की योजनाओं को बल प्रदान करते हुए अधिकतम सहयोग देने का प्रयास करें धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ