14 जनवरी 2021

प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी ने गोपनीय आख्या में शिक्षकों का मूल्यांकन गोपनीय आख्या संबंधित शिक्षा मंत्री उ0प्र0 को दिया ज्ञापन

प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी ने गोपनीय आख्या में शिक्षकों का मूल्यांकन संबंधी गोपनीय आख्या एवं मूल्यांकन संबंधी आदेश को वापस कराने हेतु शिक्षा मंत्री उ0प्र0 को दिया ज्ञापन


माननीय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे जी ने शिक्षकों के हितार्थ आज 14 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी जी को उपरोक्त ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षकों के गोपनीय आख्या  के अंतर्गत किए जा रहे मूल्यांकन के लिए जारी निर्देशों को वापस लेने की बात कही है।

 कायाकल्प योजना के अंतर्गत होने वाले उन कार्यों जिनका शिक्षकों से संबंध ना होकर प्रधान ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से संबंधित है के अंतर्गत वार्षिक मूल्यांकन आख्या शिक्षकों के लिए जारी करना ठीक नहीं है। उपरोक्त पत्र के अनुसार शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से कर रहे हैं। पठन-पाठन ऑनलाइन शिक्षण, विद्यालय विकास संबंधी कार्य देख रहे हैं परंतु ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने कार्य के उत्तरदाई शिक्षक कैसे हो सकते हैं।

 अतः माननीय सुशील कुमार पांडे जी ने इस मुद्दे पर आवाज उठाते हुए श्रीमान शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित कर के उपरोक्त स्थितियों के विषय में भी जानकारियां दी और उनसे इस निर्देश को वापस लेने की बात कही।
 संपूर्ण जानकारी के लिए उपरोक्त विज्ञापन का अवलोकन करें
 साभार सोशल मीडिया

State President Sushil Kumar Pandey gave a memorandum to the Education Minister, UP to return the confidential good and the order related to the evaluation of teachers in a confidential report.

Honorable Uttar Pradesh Primary Teacher's Union Pradesh President Sushil Kumar Pandey ji submitted the above memorandum to the Education Minister of Uttar Pradesh Independent Charge Satish Dwivedi on 14 January 2021 for the benefit of the teachers, in which the innocents released for appraisal are being done under the Gopuli good of the teachers. It is said that it is not right to release the annual assessment number for the teachers under the rejuvenation scheme, which is related to the head of the village head and the people's representatives rather than the teachers who do not belong to the teachers, as per the above letter, the teacher discharges his duties With full heart reading and teaching online teaching rings are watching the school development work, but how can the teachers be responsible for the work done by the village head of public representatives, so honorable Sushil Kumar Pandey, raising the voice on this issue, Mr. Education Minister After sending the memorandum to Uttar Pradesh, he also gave information about the above situations and asked to withdraw such instructions from him. To see the above advertisement
 Sincerely social media

कोई टिप्पणी नहीं: