13 जनवरी 2021

उन्नाव- शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शत - प्रतिशत प्रान आवंटन हेतु कठोर निर्देश हुए थे अब अवशेष का जारी होगा प्रान

उन्नाव- शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शत - प्रतिशत प्रान आवंटन हेतु कठोर निर्देश 

नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन के सापेक्ष शत प्रतिशत कटौती करने एवं एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन कराने हेतु कठोर निर्देश निर्गत किए गए हैं। नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों कर्मचारियों के प्रान आवंटन एवं कटौती के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में भी उपरोक्त पत्र अनुसार आदेश जारी किए गए हैं। इनके अनुसार शत प्रतिशत प्रान आवंटन कराने एवं कटौती हेतु प्रान नंबर के आवंटन की छाया प्रति सहित सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।

 पुनः बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त पत्र द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा उन्नाव को पत्र द्वारा इस ओर ध्यान देकर समस्त नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान नंबर आवंटित नहीं हुए हैं, उन सभी के प्रान नंबर आवंटन हेतु आवेदन पत्र समस्त संलग्नको सहित पूर्ण कर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा उन्नाव कार्यालय में 10 दिनों के अंदर प्राप्त करा दे, जिससे उन सभी के प्रान नंबर आवंटित कराया जा सके तथा जिनके प्रान नंबर आवंटित हो चुके हैं और कटौती प्रारंभ नहीं हुई है। उन सभी के प्रान नंबर की छाया प्रति सहित सूची अंशदान कटौती हेतु वेतन संशोधन प्रपत्र के साथ कार्यालय में प्राप्त कराने का कष्ट करें। संपूर्ण आदेश देखने के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।
 साभार सोशल मीडिया

Unnao- Strict instructions for allotment of 100% pran to teacher / non-teaching staff

Strict instructions have been issued to cut the cent percent relative to the allotment of teachers from the National Pension Scheme to the non-teaching teachers and for the allotment of teachers from the NPS to the non-teaching teachers. In the past, orders have also been issued by the Office of Basic Education Officer, regarding the allotment and deduction of teachers' employees covered by the National Pension Scheme. According to this, a list has been directed to provide 100 percent pran allocation and to provide a list with a copy of the allocation of pran number for deduction.
 Again by the above letter by the Basic Education Officer, the letter to all the Block Education Officer Basic Education Unnao has not been allotted the Pran Numbers of the teachers / non-teaching staff covered by the new pension scheme, keeping in mind that the application form for the allotment of all of them. The Finance and Accounts Officer should complete basic education with all the attachments in the Unnao office within 10 days, so that the number of all those who have been allotted and whose number has been allotted and deduction has not started. To get a list of all of them along with a copy of their prann number, make the trouble of getting the contribution in the office along with the salary revision form for deduction. To see the complete order, refer to the above letter.
 Sincerely social media

कोई टिप्पणी नहीं: