69000 सहायक अध्यापक भर्ती वाले शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर चयनित अध्यापकों के सत्यापन के संबंध में।
जिला शाहजहांपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ में पदाधिकारियों द्वारा बीएसए शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा प्रार्थना की गई कि पूर्व में शिक्षामित्रों के पद से शिक्षक के पद पर समायोजन के समय सभी समायोजित शिक्षामित्रों के अंकपत्र व प्रमाण पत्रों का सत्यापन, प्रथम बैच का बीएसए कार्यालय द्वारा एवम् द्वितीय बैच का डायट ददरौल द्वारा सत्यापन कराया गया था। वर्तमान में जिन शिक्षामित्रों का चयन शिक्षक के पद पर हो गया है उनका पुनः सत्यापन ना कराकर डायट एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में पूर्व से संरक्षित सत्यापन आख्या के आधार पर वेतन भुगतान कराए जाने की प्रार्थना की गई।
अतः बीएसए शाहजहांपुर द्वारा डायट प्राचार्य शाहजहांपुर से अनुरोध किया गया कि शिक्षा मित्र संघ के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए शिक्षामित्र से शिक्षक के पद पर समायोजन के समय कराए गए द्वितीय बैच के सत्यापन की सत्यापन आख्या मूल रूप से संलग्न कर बीएसए शाहजहांपुर के कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें। ताकि शिक्षा मित्र से नवीन चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही नियमानुसार की जा सके।
बीएसए शाहजहांपुर का कार्य शिक्षामित्र से शिक्षक बने अभ्यर्थियों के हित में है, एवं सराहनीय है।
In connection with the verification of teachers selected on the post of teacher from Shikshamitra, recruiting 69000 assistant teachers.
In District Shahjahanpur, District Basic Education Officer Uttar Pradesh Primary Education Friend's Association gave an application to BSA Shahjahanpur by the officials. In which he prayed that at the time of adjustment from the post of Shikshamitra to the post of teacher, verification of the marksheets and certificates of all the adjusted teachers, the first batch was verified by the BSA office and the second batch by Diet Dadrol. Presently, the teachers who have been selected for the post of teacher were not requested for re-verification, and in the office of the diatribe and undersigned, the salary was requested to be paid on the basis of the previously protected verification data.
Therefore, the BSA Shahjahanpur requested the Diet Principal Shahjahanpur to consider the application form of Shiksha Mitra Sangha to verify the verification of the second batch done at the time of adjustment from Shikshamitra to the post of teacher, originally attached to the office of BSA Shahjahanpur. Please bother to send. So that the payment of salary of newly selected teachers from Shiksha Mitra can be done as per rules.
The work of BSA Shahjahanpur is in the interest of the candidates from Shikshamitra to Teachers, and it is commendable.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें