गत वर्ष की भांति वर्ष 2020- 21 में भी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण संस्थान( एलिमको) कानपुर द्वारा 6-14 वय वर्ग के दिव्यांग बच्चों, शारीरिक/ मानसिक/ मूकबधिर/ दृष्टिबाधित हेतु सहायक उपकरण यथा - कान की मशीन एम आर किट, वैशाखी, कैलिपर, ब्रेल किट , इत्यादि प्रदान करने हेतु मापन/ वितरण की निम्न वत तिथियां निर्धारित की गई हैं।
मापन तिथि :- प्रथम
दिनांक 12 फरवरी 2021
एवं
वितरण तिथि :-
19 मार्च 2021
स्थान कैंप स्थल :-
(हफीजबाद) बीआरसी फतेहपुर 84
आमंत्रित विकासखंड :-
गंज मुरादाबाद, बांगरमऊ, सफीपुर मियागंज, हसनगंज, औरास, सिकंदरपुर सरोसी।
मापन तिथि :- द्वितीय
दिनांक 13 फरवरी 2021
एवं
वितरण तिथि :-
20 मार्च 2021
स्थान कैंप स्थल :-
बीआरसी असोहा
आमंत्रित विकासखंड :-
नगर क्षेत्र,नवाबगंज,सिकंदर पुर करन, बीघापुर, हिलौली, सुमेरपुर,
पुरवा,बिछिया,
बीएसए महोदय उन्नाव के निर्देश समस्त जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को ,
कैंप सफल बनाने हेतु यह आवश्यक है, कि जनपद विकासखंड/ न्याय पंचायत विद्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों को अभिभावक के मध्य उक्त शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस हेतु आपको पंपलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पंपलेट को सार्वजनिक स्थलों यथा सामुदायिक/ स्वास्थ्य केंद्र/ बस स्टैंड/ स्थानीय हाट/ बाजार/ ब्लॉक कार्यालय/ ग्राम पंचायत कार्यालय/ ग्राम पंचायत/ सचिवालय/ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चस्पा किया जाए, साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों/ अभिभावक शिक्षक संघ/ माता समूह बैठक के माध्यम से अभिभावक/ ग्राम वासियों को जानकारी दी जाए। जिससे अधिकाधिक संख्या में उपकरण वितरण हेतु दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जा सके।
उक्त के अतिरिक्त आप अपने विकासखंड के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को लिखित रूप से निर्देश प्रदान करें कि वह कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के अभिभावक से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कैंप में स्वेच्छा से शामिल होने की लिखित सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।
कैंप के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपद उन्नाव हेतु 400 दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निम्न विवरण के अनुसार बच्चों को प्रतिभाग कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
कैंप में दिव्यांग छात्रों के प्रति भाग कराने हेतु निर्धारित लक्ष्य
1. खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी/ एआरपी/ प्रधान शिक्षक के माध्यम से न्यूनतम पांच दिव्यांग छात्रों को प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।
2. स्पेशल एजुकेटर के स्तर से न्यूनतम 10 दिव्यांग छात्रों को प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।
कैंप में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु बच्चों को अपनी विकलांगता दर्शाते हुए 4 फोटो एवं विकलांगता प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाना है उपकरण वितरण तिथि में वही बच्चे लाभान्वित होंगे जो मापन शिविर में प्रतिभाग करेंगे
द्वारा
श्रीमान प्रदीप कुमार पांडे
बेसिक शिक्षा अधिकारी
महोदय उन्नाव
Letter from Unnao BSA regarding the organization of the Instrument Measurement Distribution Camp under Integrated Education.
As is known to all.
Like the previous year, in the year 2020 - 21 also by Indian Institute of Artificial Limb Manufacturing (ALIMCO) Kanpur, for the children of 6-14 age group, physically / mentally / mute / visually impaired, such as - ear machine MR Kit, Baisakhi, To provide calipers, braille kits, etc., the following vat dates of measurement / distribution are prescribed.
Schedule
Measurement Date: - First
Dated 12 February 2021
And
delivered on :-
19 March 2021
Location Camp location: -
(Hafeejabad)
BRC Fatehpur 84
Invited Development Block: -
Ganj Moradabad, Bangarmau, Safipur Miyaganj, Hasanganj, Auras, Sikanderpur Sarosi.
Measurement Date: - Second
Dated 13 February 2021
And
delivered on :-
20 March 2021
Location Camp location: -
BRC Asoha
Invited Development Block: -
City Zone, Nawabganj, Sikandar Pur Karan, Bighapur, Hilauli, Sumerpur,
Purwa, Bichhiya,
BSA Sir Unnao's instructions to the block education officers of the entire district,
In order to make the camp successful, it is necessary that the said camp should be widely disseminated among the parents of Divyang children at the district development block / Nyaya Panchayat school level. For this you are being provided with pumplets. The pumplet should be pasted in public places such as community / health center / bus stand / local haat / market / block office / gram panchayat office / gram panchayat / secretariat / block resource center, as well as school management committee members / parent teacher association / Parents / villagers should be informed through a mother group meeting. So that more and more number of equipment can be marked for differently-abled children.
In addition to the above, you should provide written instructions in writing to the head teacher of all primary and upper primary schools of your block that he will give written consent to the parents of the children participating in the camp, voluntarily joining the camp keeping in view Kovid-19. Must get
For the camp, the state project office has set a target of benefiting 400 disabled children for the district Unnao. To fulfill this goal, establish mutual co-operation and provide your active support in participating children according to the following details.
Target set to make students with disabilities part of the camp
1. It is mandatory to ensure participation of minimum five disabled students through Block Education Officer SRG / ARP / Head Teacher.
2. It is mandatory to ensure participation of minimum 10 disabled students from the level of special educator.
To ensure their participation in the camp, children must bring 4 photographs showing their disability and a copy of the disability certificate Aadhaar card must be brought along with the same children who will participate in the measurement camp.
by
Mr. Pradeep Kumar Pandey
Basic Education Officer
Sir unnao
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें