24 जनवरी 2021

अवकाश लिया है तो जॉइनिंग भी शत-प्रतिशत करनी होगी मानव संपदा के माध्यम से अवकाश उपभोग के पश्चात

अवकाश लिया है तो जॉइनिंग भी शत-प्रतिशत करनी होगी मानव संपदा के माध्यम से अवकाश उपभोग के पश्चात


मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लेना और जॉइनिंग दोनों काफी समय से चल रहे थे। परंतु अब जॉइनिंग करना शत प्रतिशत अनिवार्य होने संबंधी बीएसए महोदय उन्नाव का उपरोक्त पत्र प्रस्तुत है।

इस पत्र के अनुसार 18 जनवरी 2021 के महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश श्रीमान विजय किरण आनंद जी के पत्र के अनुसार,

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन अवकाश ओके उपभोग करने के उपरांत मानव संपदा पर शत प्रतिशत जोइनिंग दिए जाने संबंधी निर्देश प्रदान किए गए हैं।
अधिक जानकारी हेतु उपरोक्त पत्र का संज्ञान ले।
यह भी पढ़ें - 

अभी तक की सबसे  महत्वपूर्ण सूचना 

प्रधान अध्यापक  ,सहायकअध्यापक,शिक्षा मित्र ,अनुदेशकों को सूचित किया जाता है कि जब आप लोगों द्वारा ऑनलाइन अवकाश चाहे वह आकस्मिक अवकाश/ चिकित्सीय अवकाश/ बाल्य देखभाल अवकाश/मातृत्व अवकाश आदि हो ,उसकी अवधि पूर्ण होने के बाद आप लोगों द्वारा ऑनलाइन जोइनिंग करना अनिवार्य है। मानव सम्पदा पोर्टल पर देखने में आ रहा है कि आकस्मिक अवकाश के उपरांत अध्यापकों, शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों द्वारा पुनः ऑनलाइन जॉइनिंग नहीं की जा रही है जिसके कारण आपकी आईडी पर विद्यालय में जॉइनिंग पेंडिंग दिखाता है।

नोट - पहले आप अपने मानव संपदा पोर्टल पर चेक कर लें ,यदि ऐसा है तो

अतः आप लोगों को सलाह दिए जाती है कि आप लोगों द्वारा अद्यतन जो भी अवकाश लिए गए हैं उनकी जॉइनिंग रिक्वेस्ट पूर्ण कर लें अन्यथा की स्थिति में ज़िम्मेदार भी अब स्वयं होंगे।

ये सूचना व्हाट्सएप से कॉपी पेस्ट है और इसका कोई ऑर्डर अभी अप्राप्त है।

विशेष -

मेरे द्वारा ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट ऑप्शन के प्रयोग करने पर err show Kar Raha hai?

इसका अतः आप स्वयं मानव संपदा पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी से लोगों होकर चेक कर ले ,सुविधा के लिए चित्र उपलब्ध हैं


लिंक पर क्लिक करें अधिक जानकारी के लिए


https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/09/send-joining-request.html

साभार - मीडिया


If you have taken leave, then joining will also have to be 100 percent after the consumption of leave through human wealth.


Retiring and joining both the human property portals had been going on for a long time. But now the above letter of BSA Sir Unnao is presented to make joining 100% mandatory.


According to this letter of Mr. Vijay Kiran Anandji, Director General School Education, Uttar Pradesh, 18 January 2021,


Instructions have been given to provide 100 percent joins on human property after the online vacation is consumed by the teachers and teachers working in council schools.

Take cognizance of the above letter for more information.

Also read-

The most important information ever


Principal teachers, assistant teachers, Shiksha Mitras, instructors are advised to join you online after the completion of their period, whether it is casual leave / medical leave / childcare leave / maternity leave etc. mandatory. It is seen on the Human Sampada portal that online joining is not being done again by teachers, Shiksha Mitras, Instructors after casual leave, due to which the joining on your ID shows the pending pending in the school.


Note - First you check on your human property portal, if so


Therefore, you are advised to complete the joining request of all the holidays taken by the people, otherwise in case of any responsibility, you will be yourself.


This information is copy paste from WhatsApp and no order is currently available.


special -


Err show Kar Raha hai when I use the joining request option?


Therefore, you can go to Human Estate Portal yourself and check through your ID through people, pictures are available for convenience.




Click the link for more information.





https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/09/send-joining-request.html



Sincerely - Media



कोई टिप्पणी नहीं: