प्रश्नों के उत्तर जो लखनऊ से आए निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए -
1.प्रेरणा सूची और प्रेरणा प्रेरणा तालिका मैं क्या अंतर है ?
उत्तर - प्रेरणा लक्ष्य और प्रेरणा सूची में ये अंतर होता है 👇
प्रेरणा लक्ष्य: प्रेणना लक्ष्य में हम सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करते है| हम अपने अंदर की काबलियत को पहचानते है की हम किस विषय में बहुत अच्छा कर सकते है और फिर सोचते है की हमें क्या बनना है , किस विषय में अपना भविष्य बनाना है|हम अपने घर में बड़ो से ,अपने दोस्तों आदि से प्रेरित हो कर हम प्रेरणा ले सकते है|
प्रेरणा सूची:प्रेरणा सूचि में हम अपना लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सूचि बनाते है| हमे अपने लक्ष्य के लिए क्या-क्या करना है? अपने परिवार की सहायता लेते है पर अपने शिक्षकों की सहायता लेते है| अपने विषय के बारे में मेहनत करते है| अपनी समय-सारणी बना कर प्रतिदिन मेहनत करते है|
नोट -
प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका प्रत्येक कक्षा में चस्पा होना चाहिए और भरा भी हो।
2.व्हाट्सएप्प ग्रुप से कुल कितने बच्चे जुड़े हैं ?
उत्तर - आपका उत्तर कक्षावार प्रत्येक क्लास का अलग-अलग ग्रुप होना चाहिए।
3. व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कुल अभिभावकों की संख्या कितनी है ?
उत्तर - आपका मिशन प्रेरणा का ई पाठशाला का व्हाट्सएप ग्रुप रजिस्टर से विवरण।
4. आपने कुल कितने अभिभावकों को दीक्षा एप लोड करवाया है ?
उत्तर - रजिस्टर होना चाहिए।
5. शारदा अभियान क्या है ?
उत्तर - बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के लिए स्कूल हर दिन आए (शारदा) योजना एक वरदान साबित हो रहा है। योजना के तहत छह से 14 आयु वर्ग के उन बच्चों की तलाश की जाएगी जिनका नामांकन अब तक किसी भी स्कूल में नहीं कराया गया है अथवा स्कूल में नामांकन के बाद भी पढ़ाई बीच में छोड़ दिया।
6. ड्रॉपआउट क्या है ?
उत्तर - बच्चों का असमय विद्यालय छोड़ देना।
7. क्लास में कितने दिन बच्चा नहीं आता है तो उसे ड्रॉपआउट कहते हैं ?
उत्तर -शिक्षा विभाग ने स्कूलों से बच्चे के ड्राप आउट को लेकर नया प्लान तैयार किया हुआ है। जिसके तहत बच्चे के लगातार सात दिन तक स्कूल में अनुपस्थित रहता है। शिक्षक उस विद्यार्थी के अभिभावकों से मुलाकात करेंगे और उनको स्कूल भेजने के लिए समझाएंगे। इसके बावजूद 10 दिन के बाद विद्यार्थियों के उपस्थित न होने पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के साथ अभिभावकों से मिलेंगे। इसके बाद 15 दिन बीतने पर भी अगर विद्यार्थी नहीं आए तो उस स्कूल की प्रबंधन कमेटी के सदस्य व स्थानीय पंचायत के सदस्य उनके परिवार से जाकर मुलाकात करेंगे। इसके बाद भी 30 दिन दिन तक अगर विद्यार्थी स्कूल नहीं आता है तभी उसकी पहचान कर ड्राप आउट की श्रेणी में नाम पंजीकृत किया जाएगा।
8. मोहल्ला क्लास चलाते हैं या नहीं ?
उत्तर - परिस्थितियों के अनुसार
9. गांव में जाकर कितने अभिभावकों से प्रत्येक दिन आप संपर्क करते हैं ?
उत्तर - परिस्थितियों के अनुसार
10. आपके विद्यालय में लाइब्रेरी है या नहीं ?
उत्तर - हां लर्निंग कार्नर/लाइब्रेरी
(उसमें एनसीईआरटी की बुक होनी चाहिए)
11. आपके विद्यालय में वाटर सप्लाई मल्टीपल हैंडवाश है या नहीं ?? (शौचालय में जाकर खुद वाटर सप्लाई चेक किया)
उत्तर - हां
(नियमानुसार है या बनवाएं)
12.अब विद्यालयों में रजिस्टरओं की संख्या कितनी है ?
उत्तर -परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के ऊपर से रजिस्टरों के रख रखाव का बोझ कम किया जा रहा है। अब उन्हें 40 की बजाए मात्र 14 रजिस्टर रखने होंगे। यह कदम विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा शिक्षण में बच्चों को अधिक समय देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
बेसिक शिक्षाधिकारी की तरफ से सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।इसमें कहा गया है कि अब तक विद्यालयों में 40 से अधिक रजिस्टर व्यवहार में लाए जा रहे थे। अब इनकी संख्या घटाकर मात्र 14 की जा रही है। इनमें-
1-शिक्षक डायरी,
2- शिक्षक उपस्थिति पंजिका,
3-प्रवेश पंजिका,
4-कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका
5-एमडीएम पंजिका,
6-समेकित निश्शुल्क सामग्री वितरण पंजिका,
7- स्टॉक पंजिका,
8-आय व्यय पंजिका,
9-चेक इश्यू पंजिका (बजटवार), 10-बैठक पंजिका,
11-निरीक्षण पंजिका,
12-पत्र व्यवहार पंजिका,
13-बाल गणना पंजिका,
14-पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका
शामिल है।
13. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीनों मॉड्यूल का अध्ययन किया है या नहीं ??
उत्तर -
A. आधारशिला
B. ध्यानाकर्षण
C. शिक्षण संगृह
14. कुल कितनी दक्षताए निर्धारित हैं ??
उत्तर - कक्षा 1, 2, 3 के लिए 14 -14 कक्षा 4 व 5 के लिए 16 -16
15. आपकी स्कूल का सबसे बेस्ट टीचर कौन है ?
उत्तर - जवाब आपको देना होगा ?
16.ड्रेस ,बैग, जूता- मोजा स्वेटर और पुस्तक वितरण हुआ है कि नहीं ?
उत्तर - ड्रेस ,बैग, जूता- मोजा स्वेटर और पुस्तक वितरण रजिस्टर बना हुआ हो।उस पर बच्चे अभिभावक एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना चाहिए।
17. कंपोजिट ग्रांट के पैसे का उपभोग कहां कहां किया और कितना पैसा अवशेष है ?
उत्तर - उपभोग रजिस्टर मय पासबुक, रशीद ,बिल, बाउचर, जीएसटी सहित होना चाहिए।
18. अभिभावकों को कितने दिन के अंतराल पर बुलाकर बच्चों को होमवर्क देना है ?
उत्तर - 7 दिन
19. शिक्षक डायरी भरी गई है या नहीं ?
उत्तर - ????
20. सहज क्या है और किसके लिए निर्धारित है ?
उत्तर -सहज
सहज रीडिंग बुक्स हैं, जो कक्षा एक, दो और तीन के लिए है।
उत्तर - ई पाठशाला रजिस्टर से
21.ई पाठशाला रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या कितनी है ?
( उसका रजिस्टर चेक किया)
उत्तर - रजिस्टर देख कर दें।
22. मिशन प्रेरणा के मुख्य घटक क्या है ?
उत्तर -मिशन प्रेरणा के मुख्य घटक निम्नवत हैं-
a. शिक्षा के अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु नियमित अन्तराल पर त्रैमासिक परीक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम का आंकलन करना।
b.परीक्षा के आधार पर विद्यालयवार रिपोर्ट कार्ड तैयार करना।
c. बच्चों का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को प्रेषित करना।
d. शैक्षणिक संसाधन व्यक्ति (Academic Resource Person- ARP) द्वारा सहायक पर्यवेक्षण (Supportive Supervision) के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता-वृद्धि हेतु प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन करना।
e. कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आकर्षक बनाने के लिये शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM), कार्यपुस्तिका (Workbook), समृद्ध प्रिंट सामग्री (Print Rich Material), आदि उपलब्ध कराना।
f. प्रेरणा-तालिका के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का अनुश्रवण करना।
g. स्वतंत्र बाह्य संस्था (Independent external organization) के माध्यम से विद्यालयों का सत्यापन कराते हुए विकास खण्ड को प्रेरणा विकास खण्ड के रूप में घोषित करना।
h. टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना, यथा- दीक्षा ऐप का उपयोग, विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज विकसित करना, आदि।
I. प्रत्येक विद्यालय के कक्षा-कक्षों में पुस्तकालय और लाइब्रेरी कार्नर की स्थापना करना।
j. समस्त शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित करना।
23.बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया है या नहीं ?
उत्तर - दिया गया है।
24. वह किस कलर का है और उस पर कैसे चित्र बने हुए हैं ? (बच्चों को बुलाकर पूछा गया)
उत्तर -???
25. कक्षा 5 के गणित का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ?
उत्तर -भाग के प्रश्न 75 % सही उत्तर के साथ हल कर लेते हैं।
26. कक्षा 3 के हिंदी का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ?
उत्तर - अनुच्छेद को 30 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से बोल लेते हैं।
27. दूरदर्शन के किस चैनल पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होता है ?
उत्तर - लॉकडाउन के मद्देनजर 18 अप्रैल से दूरदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण होगा। डीडी यूपी(DD-UP), पर प्रतिदिन 1:30 बजे से आधा घंटा,
28. उसका समय क्या निर्धारित है ?
उत्तर - प्रतिदिन 1:30 बजे से आधा घंटा,
29. आकाशवाणी का कार्यक्रम किस किस दिन और कब से कब तक प्रसारित होता है ?
उत्तर -आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल एमडब्ल्यू 747 केएचजेड पर प्रतिदिन 11:00 बजे कार्यक्रम आएगा। इसे न्यूज ऑन एयर एप पर भी सुना जा सकेगा।प्रतिदिन 11 बजे से 12 बजे तक
30. मानव संपदा कोड क्या है ?
उत्तर -मानव संपदा कोड प्रत्येक कार्मिक का एक यूनीक कोड है जिसका प्रयोग मानव संपदा पोर्टल पर एक्सेस करने के लिए किया जाता है इसके बिना कोई भी मानव संपदा पोर्टल पर एक्सेस नहीं कर सकता।
31.मानव संपदा पोर्टल क्या है ?
उत्तर - राज्य सरकार ने सभी विभागों में ‘मानवसम्पदा’ (एचआरएमएस) नाम से विकसित पोर्टल का उपयोग करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा विकसित यह पोर्टल मानव संसाधन प्रबधन के लिए है। इसमें आनलाइन माध्यम से अवकाश प्रबंधन, कार्मिकों के सर्विस बुक का रख-रखाव तथा अन्य कई सुविधाएं आनलाइन प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था है। राज्य सरकार ने सभी स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विवरण इस पोर्टल में फीड उपलब्ध सभी सुविधाओं का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
32. मानव संपदा पर सबसे अंतिम छुट्टी आपने कब ली थी ?
उत्तर - आपका मानव संपदा(msthapna) अवकाश का अंतिम एसएमएस।
33. प्रधानाध्यापक द्वारा कितने आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किये जा सकते हैं ?
उत्तर -चार दिन से कम का अवकाश प्रधानाध्यापक को और उससे अधिक होने पर खंड शिक्षाधिकारी को स्वीकृत करना है।
रसोइयों से भी उनके मान देय के बारे में पूछा गया।
अभिभावकों और बच्चों को गेट के बाहर से बुलाकर भी अनेक प्रकार के प्रश्न टीचर से संबंधित किए।
अभिभावकों के समक्ष प्रेरणा लक्ष्य को पढ़कर सुनाया।
अभिभावकों से दीक्षा एप के बारे में पूछा और उनके मोबाइल भी चेक किए।
उन्होंने खुद प्रेरणा लक्ष्य की जानकारी दीl
Disclaimer
उपरोक्त सूचना सोशल मीडिया से ली गई है।
इसे भी पढ़ें - निरीक्षण में पूछे गए प्रश्न👇👇
निरीक्षण में पूछे गए प्रश्न☝️☝️
निरीक्षण में पूछे जाने वाले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु प्रश्नों के उत्तर
वेबसाइट पर आने के लिए आपका आभार 🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏
अब टेलीग्राम ग्रुप लिंक -
✍🏼JIVI NEWS UNNAO ✍🏻
A channel to help send documents and government order to teachers
the inspecting officers from Lucknow during their visit to Gorakhpur -
1. What is the difference between the Motivation List and the Motivation Motivation Table?
Answer - This is the difference between motivation goal and motivation list.
Motivation goal: In the goal of motivation, we first set our goal. We recognize the ability inside us, in which subject we can do very well and then think about what we have to become, in which subject we have to make our future. We can take inspiration.
Motivation List: In Motivation list, we make a list to achieve our goal. What do we have to do for our goal? They take help of their family, but take help of their teachers. Let's work hard about our subject. Work hard every day by making your schedule.
note -
The motivation list and motivation table should be pasted and filled in every classroom.
2. How many children are connected to WhatsApp group in total?
Answer - Your answer should be different group of class each.
3. What is the total number of parents associated with WhatsApp group?
Answer - Your mission inspiration's e-school details from the WhatsApp group register.
4. How many parents have you loaded the initiation app?
Answer - Must be registered.
5. What is Sharda Abhiyan?
Answer - For the children who have left education in Basic Education Department, the school every day (Sharda) scheme is proving to be a boon. Under the scheme, children in the age group of six to 14 will be looked for, who have not been enrolled in any school till now or have dropped out of education even after enrollment in school.
6. What is a dropout?
Answer - Children leave school untimely.
7. How many days a child does not come in the class, it is called a dropout?
Answer: Education Department has prepared a new plan for the dropout of children from schools. Under which the child is absent in school for seven consecutive days. The teacher will meet the parents of that student and convince them to send him to school. Despite this, the school manager will meet the parents along with the committee if the students are not present after 10 days. After 15 days, if the students do not come even then the members of the management committee of that school and members of the local panchayat will go and meet their family. Even after this, if the student does not come to school for 30 days, then only the name will be identified and registered in the dropout category.
8. Whether or not Mohalla runs a class?
Answer - According to the circumstances
9. How many parents do you contact every day by going to the village?
Answer - According to the circumstances
10. Does your school have a library or not?
Answer - Yes Learning Corner / Library
(It should have NCERT book)
11. Does your school have water supply multiple handwash ?? (Go to the toilet and check the water supply yourself)
Answer - Yes
(Make or make as per rules)
12. What is the number of registers in schools now?
Answer: The burden of maintenance of registers is being reduced from the teachers of the council schools. Now they have to keep only 14 registers instead of 40. This step is being taken by teachers in schools with the objective of giving more time to children in teaching.
A letter has been issued by the Basic Education Officer to all Block Education Officers, stating that till now more than 40 registers were being used in schools. Now their number is being reduced to just 14. Among these
1-teacher diary,
2- Teacher attendance register,
3-entry register,
4-class student attendance register
5-MDM register,
6-Integrated Free Content Delivery Register,
7- Stock Register,
8-Income Expenditure Register,
9-check issue register (budget wise), 10-meeting register,
11-inspection register,
12-correspondence register,
13-child count register,
14-Library and Sports Register
Is included.
13. Have you studied all the three modules provided by the government or not ??
answer -
A. cornerstone
B. Attention
C. Teaching Hall
14. What is the total efficiency determined ??
Answer - 14 -14 for class 1, 2, 3, 16 -16 for class 4 and 5
15. Who is the best teacher in your school?
Answer - You have to answer?
16.Dress, bag, shoe - stocking sweater and book delivery whether or not it happened?
Answer: Dress, bag, shoe-stocking sweater and book distribution register should be maintained. It should be signed by the child guardian, SMC President and Headmaster.
17. Where did the composites grant consume money and how much money remains?
Answer - Consumption register should be with passbook, Rashid, Bill, Boucher, GST.
18. Homework is to be done by calling parents at intervals of how many days?
Answer - 7 days
19. Whether teacher diary is filled or not?
answer - ????
20. What is spontaneous and what is it prescribed for?
Answer - Sea
There are spontaneous reading books for classes one, two and three.
Answer - From e school register
21. What is the number of children recorded in this school register?
(Checked his register)
Answer - Please see the register.
22. What is the main component of mission motivation?
Answer - The main components of mission motivation are as follows:
a. To assess the learning output of students through quarterly examinations at regular intervals to increase the learning level of education.
b. School wise report card prepared on the basis of examination Sue
c. Transmission of children's report card to parents.
d. To encourage and encourage the capacity-building of teachers through Supportive Supervision by Academic Resource Person- ARP.
e. To provide teaching learning material (TLM), workbook, rich print material, etc. to improve the classroom environment and make it attractive.
f. Monitoring educational quality in schools through motivation tables.
g. Declaring the development block as the Prerna Development Block by getting the schools verified through independent external organization.
h. Promoting technology, such as use of initiation app, developing smart classes in schools, etc.
I. Establishment of library and library corner in classrooms of every school.
j. To train all teachers under loyalty training program.
23. Have children been given a report card or not?
Answer is given.
color is it and how are the pictures on it? (Children were called and asked)
answer -???
25. What is the motivation goal of Class 5 mathematics?
Answer questions are solved with 75% correct answers.
26. What is the motivation goal of Hindi in class 3?
Answer - Speak the paragraph with a flow of 30 words per minute.
27. On which channel of Doordarshan is the educational program aired?
Answer - In view of the lockdown, the program will be telecast through Doordarshan from 18 April. DD UP, half an hour from 1:30 pm onwards,
28. What is his schedule?
Answer: Half an hour from 1:30 pm every day
29. On which day and when does the program of All India Radio air?
Answer - Aakashwani's primary channel MW 747 kHz will be telecasted daily at 11:00 am. It can also be heard on the News on Air app. 11 am to 12 pm every day
30. What is the Human Property Code?
Answer - Human property code is a unique code of each personnel which is used to access human property portal without which no one can access human property portal.
31.What is Human Estate Portal?
Answer - The state government has decided to use the portal developed as 'Manavasampada' (HRMS) in all departments. Developed by the National Informatics Center (NIC), this portal is for human resource management. In this, there is a provision of online management of leisure, maintenance of service book of personnel and many other facilities online. The State Government has given the details of officers and employees of all levels to use all the facilities available in this portal.
32. When did you take the last leave on human wealth?
Answer - Your last human property (msthapna) holiday SMS.
33. How many casual leave can be accepted by the Headmaster?
Answer: If the leave of less than four days is more than the Principal, the Block Education Officer has to be approved.
The cooks were also asked about their dues.
Parents and children were called from outside the gate and also raised many questions related to the teacher.
Having read the motivation goal to parents.
Asked the parents about the initiation app and also checked their mobiles.
He himself gave information about the motivation goal.
Disclaimer
The above information is taken from social media.
Read also - Questions asked in inspection
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2021/01/blog-post_84.html
Questions asked in inspection
Answers to questions for teachers of council schools asked in inspection
Thank you for visiting the website.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें