13 फ़रवरी 2021

शिक्षामित्रों ने दिया माननीय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आग्रह पत्र एवं त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षा मित्र संघ द्वारा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी को आग्रह पत्र

शिक्षामित्रों ने दिया माननीय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन


जनपद - प्रयागराज के संघर्षशील पदाधिकारी शिक्षामित्र शिवपूजन जी ने भी आज दिनांक -12 फरवरी को डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या जी से उनके आवास पर मिल करके प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित करवाने के लिए आग्रह किया लेकिन डिप्टी सीएम ने किसी भी प्रकार का तय समय मे कार्य पूरा होने का आश्वासन तो नहीं दिये, लेकिन अपनी सरकार पर भरोसा अवश्य दिलाया कि आप परेशान न हो, आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा
उक्त जानकारी के साथ


त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए ज्ञापन को माननीय विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया


माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित करते हुए त्रिभुवन सिंह जी ने विस्तार पूर्वक प्रार्थना पत्र में 153000 शिक्षामित्रों के भविष्य को स्थाई किए जाने के संबंध में संपूर्ण विवरण दर्ज करके माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी शिक्षामित्रों के भविष्य को उज्जवल स्थाई बनाने की प्रार्थना की है उपरोक्त पत्र कानपुर नगर के गोविंद नगर विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा अग्रेषित किया गया है उन्होंने शिक्षामित्रों की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया सादर धन्यवाद और शिक्षामित्र उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर विचार अवश्य करेंगे।

Educators gave a memorandum to Honorable Deputy CM Keshav Prasad Maurya





District-Prayagraj's struggling officer Shikshamitra Shivpujan ji also met Deputy CM Shri Keshav Prasad Maurya ji at his residence today - February 12 to urge him to secure the future of all the victims of the state, but the deputy CM somehow Did not give assurance of completion of the work in the stipulated time, but assured his government that you should not be disturbed, your problem will definitely be resolved.
With the above information

Tribhuvan Singh State Vice President submitted memorandum by Honorable MLA Surendra Mathani to Hon'ble Chief Minister



Addressing the honorable Chief Minister Yogi Adityanath ji, Tribhuvan Singh ji has requested the Honorable Chief Minister to make the future of all Shikshamitras brighter by entering full details regarding the future of 153000 Shikshamitras in the application. The letter has been forwarded by Govind Nagar MLA of Kanpur Nagar, Shri Surendra Maithani ji. He has conveyed the problems of Shikshamitra to the Chief Minister.
7
💐💐💐💐💐👍🏻

जैसा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम - 2009 को प्रदेश में प्रभावी करने के लिए 27 जुलाई - 2011 को हरी झंडी दी थीं तभी सुनिश्चित हो गया था कि अब परिषदीय विद्यालयों के पढ़ा रहे शिक्षामित्र भी प्रशिक्षित होगें और तत्कालीन सरकार को ऐसा करना पड़ा, फिलहाल इस समय भी योगी सरकार नये सत्र - 2021-22 से नयी शिक्षा नीति - 2020 को प्रभावी करने का पूरा मन बना लिया है और यदि उक्त नीति का कार्यान्वयन होगा तो प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो का भी नियमितीकरण होना सुनिश्चित है, क्योंकि उक्त पालिसी के क्रियान्वयन के बाद कोई भी परिषदीय विद्यालयों में संविदा पर शिक्षण कार्य नहीं कर पायेगा, यदि प्रदेश सरकार नियमितीकरण नहीं करती हैं तो उसका वहन राज्य सरकारों को करना होगा, केंद्र सरकार इसके लिए किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं देगी, उक्त स्थिति में स्पष्ट है कि प्रदेश में उक्त नीति का कार्यान्वयन होते ही यूपी के पीड़ित शिक्षामित्रो का भी भविष्य सुरक्षित होना, एक दिन सुनिश्चित है, देर हो सकती है लेकिन अंधेर होने की कोई भी गुंजाइश सम्भव नहीं है, राज्य सरकार अपने राजनीतिक द्वेष भाव से देरी कर सकती है लेकिन हमेशा के लिए टाल नहीं सकती है, जोकि सम्भव है भी नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं: