12 फ़रवरी 2021

मध्यान्ह भोजन योजना निरीक्षण प्रपत्र उo प्रo mid day meal inspection form

मध्यान्ह भोजन योजना निरीक्षण प्रपत्र उo प्रo mid day meal inspection form



मध्यान्ह भोजन योजना प्रपत्र में कुल 15 बिंदु दिए हैं।



1. आज विद्यालय में मध्यान भोजन का वितरण किया गया ?


2. मध्यान भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या ?


3. मध्यान भोजन पंजिका में दर्द छात्रों की संख्या ?


4. गत तीन दिवस में भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या ?


5. भोजन पकाने का माध्यम एलपीजी/ पारंपरिक चूल्हा/ अन्य


6. रसोइयों के मानदेय का भुगतान हो गया ?


7. विद्यालय में पर्याप्त परिवर्तन लागत की उपलब्धता है ?


8. विद्यालय में पर्याप्त खाद्यान्न की उपलब्धता है ?



9. विद्यालय में रसोईघर की व्यवस्था उपलब्ध है ?


10. विद्यालय में डाइनिंग सेड निर्मित है ?


11. विद्यालय में छात्र/ छात्राओं को मध्यान्ह भोजन उचित व्यवस्था के साथ परोसा जाता है ?


12. भोजन निर्धारित मेंन्यू के अनुसार बनाया जाता है ?



13. सभी छात्रों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मात्रा में दिया जा रहा है ?


14. सभी छात्रों को प्रत्येक सोमवार फल वितरण किया जा रहा है ?


15. सभी छात्रों को प्रत्येक बुधवार दूध का वितरण किया जा रहा है ?


उपरोक्त निरीक्षण पत्र के आधार पर ही एमडीएम निरीक्षण होंगे।


Mid day meal inspection form Uttar Pradesh mid day meal inspection form


A total of 15 points are given in the Mid-Day Meal Scheme form.


1. Mid-day meal was distributed in school today?


2. Number of students consuming mid-day meal?


3. Number of pain students in the median meal register?


4. Number of students consuming food in last three days?



5. Cooking medium LPG / Traditional stove / others


6. Chef's honorarium paid?


7. Is there availability of substantial change cost in the school?




8. Is there adequate foodgrains in the school?


9. Is the kitchen available in the school?


10. Does the school have a dining sed?


11. Mid-day meal is served to the students in the school with proper arrangements?


12. Food is prepared according to the prescribed menu?


ये भी पढ़ें -आज 12.02.2021 दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क उपकरण उपस्कर, असेसमेंट एवं फिर वितरण शिविर सूचना,दिनांक,कार्यक्रम स्थल, जनकल्यानार्थ कृपया इस सूचना को अधिकतम शेयर करें

13. Mid-day meal is being given to all students in prescribed quantity?


14. Fruit delivery is being done every Monday to all the students?


15. Milk is being distributed to all students every Wednesday?


MDM inspections will be based on the above inspection letter only.

कोई टिप्पणी नहीं: