4 फ़रवरी 2021

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों से 125 दिन कापरिषदीय स्कूलों के बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाली राशन मिला या नहीं पूछेंगे अधिकारी

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों से 125 दिन का राशन मिला या नहीं पूछेंगे अधिकारी


परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाएं घर बैठे उन्हें मुहैय्या कराई जा रहीं हैं।

इस कवायद में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत पहले 76 दिन का सूखा राशन दिया गया।

इसके अलावा अभिभावकों के बैंक खातों में परिवर्तन लागत भेजी गई।

इसके बाद 49 दिन का राशन वितरण करते हुए खातों में पैसे भेजे गए।

यहां पर विभागीय स्तर पर राशन को उपलब्ध कराने व खातो में रुपए भेजने के लिए मेहनत हुई।

इसका पता लगाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने भौतिक और स्थलीय सत्यापन की बात कही।

जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक व खण्ड शिक्षा अधिकारी कम से कम 10 बच्चों के परिवार से सूखा राशन वितरण व परिवर्तन लागत के विषय में जानकारी करेंगे।

परिवार के सदस्यों से पूछा जाएगा ,उनके यहां परिषदीय स्कूल में कितने बच्चे पढ़ते हैं।

उन्हें राशन कब और कितना मिला,बैंक खाते में भेजी गई परिवर्तन लागत।


Officials will not ask for 125 days ration from parents of students of council schools



Facilities are being provided to the children of council schools under Sampoorna Shiksha Abhiyan at home.


In this exercise, children were given a dry ration for the first 76 days under mid-day meal scheme.


In addition, the change cost was sent to the bank accounts of the parents.


After this, money was sent to the accounts, distributing the ration for 49 days.


Here, efforts were made to provide ration at departmental level and to send money to the accounts.


To find out, Director General School Education Vijay Kiran Anand spoke about physical and terrestrial verification.


At district level, the Principal of District Education and Training Institute, District Basic Education Officer, District Coordinator and Block Education Officer will inform the family of at least 10 children about the distribution and change cost of dry ration.


Family members will be asked, how many children study in their council school.


When and how much they received the ration, the change cost sent to the bank account.

कोई टिप्पणी नहीं: