4 फ़रवरी 2021

बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर में जमे शिक्षक व लिपिक को हटाने का आदेश,करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के आरोप

बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर में जमे शिक्षक व  लिपिक को हटाने का आदेश
बेसिक शिक्षा परिषद में अभियान चलाकर शिक्षकों की संबद्धता खत्म करने का दावा तो है। लेकिन कुछ शिक्षक अभी कार्यालयों से संबंध है। ऐसे ही एक मामले में सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए कार्यालय से संबंध एक शिक्षक व एक लिपिक को हटाने के लिए शासन को आदेश करना पड़ा है। उन पर शिक्षकों के उत्पीड़न हेराफेरी करके करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप है। दोनों की विभागीय जांच करने के साथी शासन ने 1 सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांगी।

Order to remove teacher and clerk in basic education officer's office

There is a claim to end the affiliation of teachers by campaigning in the Basic Education Council. But some teachers still have offices. In one such case, the government had to order to remove a teacher and a clerk from the BSA office of Siddharthnagar district. He is severely accused of rigging the harassment of teachers and earning crores of property. In conducting the departmental inquiry of both, the government asked for a report from the Director of Secondary Education in 1 week.

कोई टिप्पणी नहीं: