Header Description

header ads

प्रपत्र 9 को मानव सम्पदा पर जाकर पे रोल पर कैसे अंकित करें ?

प्रपत्र 9 को मानव सम्पदा पर जाकर पे रोल पर कैसे अंकित करें ?

सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल पर जाकर मानव सम्पदा आईडी खोल कर उसमे दिए पेरोल का ऑप्शन चुने।

यह भी पढ़ें - मानव संपदा पर अवकाश के बाद जॉइनिंग रिक्वेस्ट कैसे लें👇👇
 पेरोल ऑप्शन में बेसिक एजुकेशन के विकल्प को चुने अब सामने दो ऑप्शन और  आएंगे ।

(1) - सैलरी स्लिप Salary slip

(2) - अटेंडेंस Attendence

जिसमें अटेंडेंस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन के खुलने पर इसमें आपको फिर दो और ऑप्शन मिलेंगे। 

(1) - फिल अटेंडेंस Fill Attendence

(2) - लॉक अटेंडेंस Lock Attendence
इसमें यदि किसी अध्यापक ने इस माह कोई भी छुट्टी या लीव नहीं ली है। तो वह सीधे लॉक अटेंडेंस डाटा पर क्लिक कर खोलेगा तथा अपना डाटा लॉक कर देगा। तथा यदि अध्यापक द्वारा अवकाश या लीव ले रखी है तो वह पहले फिल अटेंडेंस में जाकर अपनी छुट्टियों का विवरण भरेगा फिर लॉक अटेंडेंस डाटा पर जाकर अपना डाटा लॉक करेगा।


 आवश्यक सूचना-

लॉक अटेंडेंस डेटा ऑप्शन पर क्लिक करने से पूर्व यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि अध्यापक द्वारा वैधानिक अवकाश लिया है और वह अवकाश भरा जा चुका हो तब ही डाटा लॉक किया जाए।

How to mark Form 9 on a pay roll after visiting human property?


First of all, go to the Human Estate Portal and open the Human Property ID and select the payroll option given in it.


 Select the option of basic education in the payroll option, now two more options will appear.

(1) - Salary slip Salary slip

(2) - Attendance Attendence

In which click on Attendance option. Once the option opens, you will again get two more options.

(1) - Fill Attendance Fill Attendence

(2) - Lock Attendance Lock Attendence

In this, if no teacher has taken any leave or leave this month. So he will open the lock attendant data by clicking on it and lock his data. And if the teacher has taken leave or leave, then he will first go to the Phil Attendance and fill the details of his leave and then go to the lock attendant data and lock his data.

 Important notice-

Before clicking on the lock attendant data option, make sure that the teacher has taken a legal leave and that the data is locked only when the leave has been filled.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';