मिशन प्रेरणा के पूछे जाने वाले आवश्यक प्रश्नोत्तर अवश्य पढ़ें|अकेडमिक टीमों द्वारा तैयार शिक्षकों के लिये बहुत ही उपयोगी।
1 भाषा की दक्षतायें कौन-कौन सी हैं?
सुबोपलि
1- सुनना 2- बोलना 3- पढ़ना 4- लिखना
2- आधारशिला हस्तपुस्तिका को कितने भागों में बाटा गया है?
6 भागों में
3- मस्तिष्क द्वारा सीखने के चरण कौन-कौन से हैं?
ERAC
1- Experience अनुभव
2-Reflection चिंतन और विश्लेषण
3-Application अनुप्रयोग
4- Consolidation निष्कर्ष/समेटना
4- गतिविधि आधारित शिक्षण में गतिविधि कितने प्रकार की होती है?
1- मौखिक
2- लिखित सामग्री
3- ICT आधारित
4- ध्वनि जागरूकता क्या है?
ध्वनियों को पहचानना और वर्णों से जोड़ते हुए शब्द के रूप में बोल पाना ध्वनि जागरूकता है।
5- लिखने के कौशल कौन-कौन से हैं?
1- गत्यात्मक कौशल
2- भाषा संरचना संबंधी कौशल
3- संज्ञानात्मक कौशल
6- पठन कौशल का आकलन कितने तरीकों से किया जा सकता है?
1- मौखिक आकलन
2- लिखित आकलन
7- लेखन अभिव्यक्ति के कितने पहलू हैं?
1- विषयवस्तु और उसका संगठन
2- सुडौलता व सटीकता
31- प्रिंट चेतना क्या है?
बच्चों की यह समझ कि बोले जाने वाले शब्दों को लिखा जा सकता है तथा लिखे हुए शब्दों को पढ़ा जा सकता है, प्रिंट चेतना कहलाता है।
32- ध्वनि चिन्ह संबंध ( Decoding) क्या है?
वर्ण और ध्वनि से मिलकर बने किसी शब्द को प्रिंट से ध्वनि में बदलकर उच्चारण करने (बोलने) की क्षमता Decoding कहलाती है।
33- बच्चों में लेखन विकास के स्तर कौन-कौन से हैं?
1- उभरता लेखन
2- शुरुआती परंपरागत लेखन स्तर
3- मध्यवर्ती लेखन स्तर या संरचनाबद्ध लेखन स्तर
4- प्रवाहपूर्ण लेखन स्तर
34- गणित सीखने सिखाने का सही क्रम क्या है?
ELPS
1- E- Experience with concrete objects
2- L- Language
3- P- Pictures
4- S- Symbols
35- Foundational Learning शिविर का आयोजन कितने दिनों का होता है?
50 दिनों का
36- गणित में कितनी मौलिक संक्रियाऐं होती हैं?
1-जोड़ 2- घटाना 3-गुणा 4- भाग
37- शिक्षक प्रतिवर्ष किस माह में बच्चों का आरंभिक परीक्षण करके उनके अधिगम सम्प्राप्ति स्तर जानने की प्रक्रिया करेंगे?
अप्रैल से जुलाई की मध्यावधि में
38- प्रतिवर्ष अप्रैल माह में शिक्षक किन कक्षाओं के बच्चों का अधिगम सम्प्राप्ति स्तर का परीक्षण करेंगे?
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का
39- किन बच्चों को 50 कार्य दिवसीय Foundational Learning शिविर में प्रतिभाग करना चाहिए?
अधिगम सम्प्राप्ति स्तर में कक्षा 1-2 के Learning outcome के स्तर वाले बच्चों को
40- भाषा सीखने सिखाने में किन परिवेशीय संसाधनों का नियोजित रूप से उपयोग किया जाना चाहिए?
दीक्षा पोर्टल, पुस्तकालय का नियमित उपयोग, पाठ्य-पुस्तक पर कार्य के दौरान QR code
41- शिक्षण योजना की अवधि कितनी होनी चाहिए?
40 मिनट
42- शिक्षण अधिगम चक्र (T L Cycle) के क्रमबद्ध चरण कौन-कौन से हैं?
1-रोचक प्रस्तावना Introduction
2- अभ्यास Practice
3- आकलन एवं मूल्यांकन Assessment
43- 50 दिवसीय Foundational Learning शिविर का अन्य नाम क्या है?
ध्यानाकर्षण शिविर
44- शिक्षण तकनीकियों का क्या उद्देश्य है?
Teaching Techniques उन बच्चों की समस्याओं के निराकरण का माध्यम हैं जो अपनी कक्षा के अनुरूप सीखने में पिछड़ जाते हैं।
45- आधारशिला हस्तपुस्तिका मुख्यत: किस उद्देश्य से विकसित की गई है?
कक्षा 1-2 के बच्चों में भाषा और गणित को रुचिकर एवं प्रभावी ढंग से गहरी एवं बुनियादी समझ विकसित करने के लिए जरूरी जानकारियां एवं रोचक गतिविधियों का समावेश किया गया है।
50- शिक्षण संग्रह क्या है?
उत्तर-"विद्यालय के सभी घटकों जिनका उपयोग दैनिक कक्षा शिक्षण के नियोजन व क्रियान्वयन में कर सकते हैं" का संग्रह
51- शिक्षण संग्रह का विकास किया गया है?
उत्तर-शिक्षकों की आवश्यकताओं, उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखकर
52- शिक्षण संग्रह में कुल कितने भाग हैं?
उत्तर-06
53- प्रभावी शिक्षण की सीढ़ी(Ladder of Effective Teaching) शिक्षण संग्रह के किस भाग में वर्णित है?
उत्तर-भाग 2
54- 'प्रभावी शिक्षक' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर-प्रो० एन०के० जंगीरा
55- बच्चों की सीखने की प्रकिया को सरल एवं बाल केन्द्रित बनाते हुए स्थायी अधिगम हेतु अंग्रेजी के 26 अक्षरों को किस तरह प्रयोग किया गया है?
उत्तर-प्रभावी शिक्षण की सीढ़ी की तरह
56- अधिगम पत्रिका लिखने के लिये किन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिये?
उत्तर-बच्चों को
57- BALA का विस्तृत रूप है-
उत्तर-BUILDING AS A LEARNING AID (विद्यालय भवन-सीखने में सहायक)
58- शैक्षिक नेतृत्व कैसा होना चाहिये?
उत्तर-लोकतांत्रिक/जनतंत्रीय या सहभागी शैली वाला
59- विद्यालय और समुदाय के मध्य सेतु का कार्य किसका है-
उत्तर-विद्यालय प्रबन्ध समिति का
60- बाल अखबार क्या है?
उत्तर-विद्यालय के बच्चों का स्वनिर्मित अखबार जिसमें कहानी ,कविताओं,घटनाओं आदि का समावेश होता है।
61- जन पहल पुस्तिका किसे उपलब्ध कराई गई है?
उत्तर-विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को
62- शिक्षक के दैनिक शिक्षण के लिये नियोजन एवं क्रियान्वयन हेतु मॉड्यूल है?
उत्तर-शिक्षण संग्रह
63- शिक्षण संग्रह में शैक्षिक नवाचार वर्णित हैं-
उत्तर-पेज नम्बर 57 से 61 पर
64- शिक्षण संग्रह हेतु स्पष्ट समझ विकसित करने हेतु शिक्षण संग्रह के किन पृष्ठों का अध्ययन लाभदायी सिद्ध होगा?
उत्तर-पृष्ठ 130 से 178 तक
65- शिक्षण योजना प्रारूप में कुल बिंदुओं की संख्या है-
उत्तर-06
लर्निंग आउटकम
प्रकरण
सीखने-सिखाने की सामग्री
सीखने -सिखाने की प्रक्रिया/गतिविधियां(चरण)
【शिक्षण के प्रारम्भ में,शिक्षण के दौरान,शिक्षण के अंत में】
प्रदत्त गृहकार्य/असाइनमेंट
शिक्षक की आगामी योजना
67- प्रातः कालीन सभा एवं सायं कालीन सभाओं की रूपरेखा किस मॉड्यूल में वर्णित है?
उत्तर-शिक्षण संग्रह में
68- शिक्षण संग्रह में उपयोगी शैक्षिक वेबसाइट किस परिशिष्ट में दी गयी हैं?
उत्तर-परिशिष्ट 7【पृष्ठ संख्या-237 पर】
69- विद्यालय हेतु समय सारिणी की रूपरेखा शिक्षण संग्रह के किस परिशिष्ट में वर्णित है?
उत्तर- परिशिष्ट 3 【पृष्ठ संख्या 215 से 222 पर】
70- बाल संसद का उद्देश्य है-
उत्तर-नेतृत्व का विकास,
जीवन मूल्यों का विकास,
व्यक्तित्व का विकास
71- ध्यानाकर्षण मॉड्यूल का संबंध किससे से है?
उत्तर-उपचारात्मक शिक्षण से
72- ध्यानाकर्षण मॉड्यूल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर-ऐसी छात्रों की मदद करना जो कक्षा के स्तर के अनुरूप अवधारणा व कौशलों को सीखने में कठिनाई महसूस करते हैं।।
73- लर्निंग आउटकम से संबंधित मॉड्यूल कौन सा है?
उत्तर- ध्यानाकर्षण
74- ध्यानाकर्षण क्यों आवश्यक है?
उत्तर-अपेक्षाकृत कम सम्प्राप्ति वाले छात्रों को कक्षानुरूप बनाने के लिए
75- ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के कितने भाग हैं?
उत्तर- 4 भाग
76- ध्यानाकर्षण मॉड्यूल में कुल कितनी शिक्षण तकनीकियों का विवरण है?
उत्तर- 18
77- लर्निंग आउटकम क्या हैं?
उत्तर-अधिगम संबंधित परिणाम जोकि लक्ष्य आधारित हैं
78- लर्निंग गैप पता लगाने का सही समय क्या है?
उत्तर- सत्र के आरम्भ में
79- आकलन प्रपत्र बनाना क्यों आवश्यक है?
उत्तर-आरम्भिक परीक्षण हेतु
80- आरम्भिक परीक्षण हेतु प्रथम कार्य क्या होगा?
उत्तर-आकलन प्रपत्र निर्माण
81- आकलन प्रपत्र में ज्ञानात्मक,बोधात्मक,अनुप्रयोगात्मक व तर्कात्मक प्रश्नों का प्रतिशत क्रमशः कितना होगा?
उत्तर-20%,50%,20%,10%
82- आरम्भिक परीक्षण के पूर्व में विषयवार परीक्षण प्रपत्र में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के आंकलन हेतु कुल कितने वस्तुनिष्ठ व आत्मनिष्ठ प्रश्न होंगे?
उत्तर-20 व 5
83- आकलन प्रपत्र में एक प्रश्न कितने अंक का होगा?
उत्तर- 3 अंक
84- आकलन का महत्वपूर्ण पक्ष क्या है?
उत्तर-शिक्षण विधि में बदलाव/सुधार की सम्भवना
85- आकलन के बाद छात्रों का समूह कैसे बनाते हैं?
उत्तर-प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में 3 समूह A,B,C बनाते हैं।।
86- किस प्रकार के समूह का निर्माण उचित समूह निर्माण होगा?
उत्तर-सभी समूहों में सभी स्तरों के छात्र हों
87- शिक्षण कार्य के पूर्व क्या क्या तैयारी आवश्यक है?
उत्तर-अधिगम स्तर सूची,लर्निंग आउटकम समूह निर्धारण व समय सारिणी
88- बैठक व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण लाभ क्या है?
उत्तर-सभी छात्रों को प्रतिभागिता के समान अवसर प्राप्त होते हैं।
89- एक 40 मिनट की कक्षा में छात्रों की क्रियाशीलता कितने मिनट होनी चाहिए?
उत्तर-30मिनट
90- ध्यानाकर्षण तकनीकों में क्या सम्मिलित नही है?
उत्तर-समुदाय का सहयोग
91- क्रियान्वयन संदर्शिकायें किन कक्षाओं के लिए है?
कक्षा 1,2,3 के लिए
92- क्रियान्वयन संदर्शिकायें किन विषयों के लिए है?
भाषा और गणित
93- भाषा शिक्षण की पांचवीं दक्षता कौनसी है?
सोचना thinking
94- कक्षा 1,2 मेे भाषा और गणित के कितने कितने कालांश होंगे?
3-3
95- कक्षा 1/2मेे भाषा के प्रथम कालांश मेे क्या पढ़ाया जाएगा?
सहज पुस्तिका और प्राप्त प्रिंट रिच सामग्री
96- क्रियान्वयन संदर्शिकाओं में कितने सप्ताह की कार्य योजनाएं दी गई है?
16सप्ताह
97- प्रिंट चेतना क्या है?
जो हम जो बोल रहे हैं उसे लिखा जा सकता है और जो लिखा है उसे पड़ा जा सकता है यह विश्वास ही प्रिंट चेतना है
98 - Logographic पठन क्या है?
लिखे हुए शब्दों को अर्थपूर्ण चित्रों के रूप में पहचानना
99- ELPS सिद्धांत क्या है?
E-ठोस वस्तुओं के साथ अनुभव
L-अनुभव को भाषा में व्यक्त करना
P-अनुभव को चित्र के रूप में प्रदर्शित करना
S -अनुभव को प्रीति को के रूप में सामान्यीकरण करना
100- ELPS सिद्धांत किसने दिया?
1984 मेे पामेला लियेबेक्क ने
101- दींज ब्लॉक की क्या उपयोगिता है?
जोड़ घटाना स्थानीय मान के ज्ञान मेे
102- कक्षा 3 में भाषा और गणित के कितने कितने कालांश होंगा।
2-2
103-कक्षा 3 में भाषा के प्रथम कालांश में क्या पढ़ाया जाएगा?
मौखिक कार्य और पढ़कर समझने का अभ्यास
104- टाइम on टास्क क्या है?
जितने समय में बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों मैं व्यस्त रहते हैं।
105- Scaffolding क्या है?
किसी नई अवधारणा कौशल को सीखने में शिक्षक द्वारा बच्चों को मदद करना
106- GRR क्या है?
सीखने की जिम्मेदारी क्रमशाह बच्चों को सौपना।
107- आधारशिला माड्यूल और क्रियान्वयन संदर्शिका में क्या अंतर है?
आधारशिला माड्यूल में पेडगॉजी की चर्चा है जबकि संदर्शिका में कार्य योजनाओं की बात की गई है ।
108- प्रति विद्यालय कितनी संदर्शिका है प्राप्त हुई हैं?
6
109 - सहज पुस्तिकाएं किस कक्षा के बच्चों को दी जाएंगी?
कक्षा 1,2,3
अकेडमिक रिसोर्स जारी
Must read the very useful mission motivation questions for teachers prepared by academic teams.
1 What are the language skills?
Subopali
1- listening 2- speaking 3- reading 4- writing
2- In how many parts is the Adharshila handbook divided?
In 6 parts
3- What are the stages of learning by brain?
ERAC
1- Experience Experience
2-Reflection Reflection and Analysis
3-Application Application
4- Consolidation Conclusion / Crimp
4- What is the type of activity in activity based learning?
1- oral
2- Written material
3- ICT based
4- What is Sound Awareness?
Sound awareness is the recognition of sounds and speaking as words by connecting them with characters.
5- What are the writing skills?
1- Dynamic skills
2- Language structure skills
3- cognitive skills
6- In how many ways can reading skills be assessed?
1- Verbal Assessment
2- Written assessment
7- How many aspects of writing expression?
1- Content and its organization
2- Elegance and Accuracy
31- What is Print Consciousness?
Children's understanding that spoken words can be written and written words can be read is called print consciousness.
32- What is Decoding?
The ability to pronounce (speak) a word consisting of letter and sound from print to sound is called Decoding.
33- What are the levels of writing development in children?
1- Emerging Writing
2- Beginner's traditional writing level
3- intermediate writing level or structured writing level
4- Fluent writing level
34- What is the right sequence to teach learning mathematics?
ELPS
1- E- Experience with concrete objects
2- L- Language
3- P-Pictures
4- S-Symbols
35- How many days is the Foundational Learning Camp organized?
50 days
36- How many fundamental operations are there in Mathematics?
1-add 2- subtract 3-times 4- part
37- In which month will the teacher conduct the initial test of the children every year to know their learning attainment level?
In the middle of April to July
38- Every year in the month of April, teachers will test the learning attainment level of which classes of children?
Of children from class 1 to 5
39- Which children should participate in the 50-day Foundational Learning Camp?
Children with learning outcome level of class 1-2 in learning attainment level
40- What ambient resources should be employed in teaching language learning?
Initiation portal, regular use of library, QR code during work on textbook
41- What should be the duration of the teaching plan?
40 minutes
42- What are the sequential stages of T L Cycle?
1-Interesting introduction
2- Practice Practice
3- Assessment and Assessment Assessment
43- What is another name for the 50-day Foundational Learning Camp?
Attention Camp
44- What is the purpose of teaching techniques?
Teaching Techniques are a means of solving problems of children who fall behind in learning to suit their class.
45- Aadharshila handbook has been developed mainly for what purpose?
Important information and interesting activities have been included to develop deep and basic understanding of language and mathematics in the children of class 1-2.
50- What is Teaching Archive?
Answer - A collection of "all the components of the school that can be used in the planning and implementation of daily classroom teaching"
51- Teaching collection has been developed?
Answer - Keeping in mind the needs of teachers, problems encountered in their field of work
52- How many parts are there in the teaching collection?
Answer - 06
53- Ladder of Effective Teaching is described in which part of the teaching collection?
Answer - Part 2
54- Who is the author of a book called 'Effective Teacher'?
Answer - Prof. N.K. Jangira
55- How the 26 letters of English have been used for permanent learning, making the process of children's learning simple and child-centered?
Answer-Like effective learning ladder
56- Who should be encouraged to write a learning magazine?
Answer - Children
57- BALA stands for-
Answer - BUILDING AS A LEARNING AID (Vidyalaya Bhavan - Assistant in learning)
58- What should be the educational leadership?
Post-democratic / democratic or participatory style
59- Whose work is the bridge between the school and the community -
Post-school management committee
60- What is a children's newspaper?
A self-made newspaper for post-school children, which includes stories, poems, events, etc.
61- Who has provided the public initiative booklet?
To the members of the North School Management Committee
62- There is a module for planning and implementing teacher's daily teaching?
Post teaching collection
63- Educational innovations are described in the teaching collection-
Answer: Pages 57 to 61
64- In order to develop a clear understanding of teaching collection, which pages of learning collection will prove beneficial?
Answer - Pages 130 to 178
65- The total number of points in the teaching plan format is -
Answer - 06
Morning Outcome
Appendix
learning materials
Learning process
0 टिप्पणियाँ