Header Description

header ads

सहायक अध्यापक/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्रों को अपने प्रधान इंचार्ज अध्यापक को रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर भेजना होगा मानव संपदा आईडी पर अवकाश विवरण

सहायक अध्यापक/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्रों को अपने प्रधान इंचार्ज अध्यापक को रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर भेजना होगा मानव संपदा आईडी पर अवकाश विवरण 

सहायक अध्यापक/ अनुदेशक/ शिक्षा मित्रों को अपने प्रधान इंचार्ज अध्यापक को रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर भेजना होगा मानव संपदा आईडी पर अवकाश विवरण
 
खंड शिक्षा अधिकारी महोदय मियागंज द्वारा ब्लाक मियागंज के समस्त प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक को संबोधित करते हुए उपरोक्त पत्र जारी किया गया।


 जिसके अनुसार कतिपय विद्यालयों में निरीक्षण के समय यह पाया गया है कि शिक्षक बिना मानव संपदा के, अवकाश का उपयोग कर रहे हैं। उक्त के संबंध में आप सभी को पूर्व में निर्देशित किया गया था। कि कोई भी प्रधान शिक्षक /इंचार्ज शिक्षक/ सहायक शिक्षक बिना मानव संपदा के, अवकाश का उपयोग नहीं कर सकते हैं। यदि किसी शिक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र/ व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश लिया जाता है, तो अवकाश किसी भी दशा में मान्य नहीं किया जाएगा तथा उक्त दिनांक का वेतन अदेय कर दिया जाएगा।


अतः उक्त के संदर्भ में पुनः आदेशित किया जाता है कि यदि कोई भी अध्यापक आकस्मिक अवकाश( 1 से 4 दिन) तक लेना चाहता है तो सर्वप्रथम संबंधित सहायक अध्यापक मानव संपदा आईडी से विद्यालय के प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक को रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर उनकी मानव संपदा आईडी पर अवकाश का विवरण भेजना होगा।


 तत्पश्चात प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक को तत्काल संबंधित शिक्षक का अवकाश स्वीकृत करना होगा। यदि प्रधान शिक्षक/ इंचार्ज शिक्षक अवकाश(1 से 4 दिन) लेना चाहते है।


 तो वह अपनी मानव संपदा आईडी से अधोहस्ताक्षरी (खंड शिक्षा अधिकारी) को रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाकर उनकी मानव संपदा आईडी पर अवकाश का विवरण भेजना होगा।


 इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिसके लिए संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का होगा।
Ye bhi पढ़ें -

👉🏻 अवकाश के आवेदन पर चार दिन में निर्णय ले अधिकारी

👉🏻 सेवा काल मे किसी अनहोनी की स्थिति में बेसिक शिक्षक अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु  समय रहते डेथ कम रिटायरमेन्ट ग्रेच्यूटी  का विकल्प जरूर भरें।

👉🏻 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल ग्रांट के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि के सापेक्ष मदवार व्यय धनराशि के विवरण को वॉल पेंट कराए जाने के संबंध में

👉🏻 MISSION PRERNA मिशन प्रेरणा (एक संक्षिप्त परिचय)ALL IN ONE POST

👉🏻 MISSION PRERNA KI E PATHSHAALA WEEK 1

👉🏻 इस सप्ताह की मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला कक्षा 1 से कक्षा 8 तक देखने के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट पर जाकर मेनू बार में मिशन प्रेरणा की पाठशाला देखें हर सप्ताह पीडीएफ और सामग्री अपडेट होगी

👉🏻 2021 की छुट्टियों में जमकर कीजिए मस्ती और धमाल

Assistant Teacher / Instructor / Shiksha Mitras will have to send their Principal Incharge Teacher to the Reporting Officer and send leave details on ehrm ID

 
The above letter was issued by Block Education Officer Mr. Miyaganj addressing all the Principal Teachers / Incharge Teachers of Block Miyaganj.
 Accordingly, during inspection in some schools, it has been found that teachers are using the leave without any manav sampada. All of you were instructed in relation to the above. That no head teacher / in-charge teacher / assistant teacher can use the leave without m sthapna. If leave is availed by a teacher through application / WhatsApp, the leave will not be valid in any case and the salary on the said date will be unpaid.
Therefore, in the context of the above, it is re-ordered that if any teacher wants to take a casual leave (1 to 4 days), firstly the Assistant Teacher of manav sampada ID will be the head teacher / in-charge teacher of the school by making the reporting officer their manav sampada. Holiday details have to be sent to ID.
 After that the head teacher / in-charge teacher will have to approve leave of the teacher concerned immediately. If head teacher / incharge teacher wants to take leave (1 to 4 days).
 So he will have to send the details of leave on his manav sampada ID by making a reporting officer to the undersigned (Block Education Officer) from his human property ID.
 Any laxity in this work will not be excusable. The entire responsibility for which will be the headmaster of the school concerned.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';