16 मार्च 2021

समेकित शिक्षा के अन्तर्गत होम बेस्ड एजुकेशन हेतु गंभीर रूप से बहु - दिव्यांग बच्चों को लर्निंग मेटेरियल एवं अन्य सामग्री संबंधी बजट एवं आदेश


होम बेस्ड एजुकेशन हेतु गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चों को लर्निंग मटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराने हेतु राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अधोलिखित आदेश जारी किया गया।


 इस आदेश के अनुसार वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2020 में भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा समेकित शिक्षा के अंतर्गत होम बेस्ड एजुकेशन मद में गंभीर रूप से बहुत दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड एजुकेशन प्रदान करने हेतु धनराशि 255. 11 लाख रुपए अनुमोदन किया गया है। उक्त धनराशि से गंभीर रूप से बहुत दिव्यांग आउट ऑफ स्कूल बच्चे जो गंभीर दिव्यांगता के कारण विद्यालय आने में असमर्थ हैं, उनके लिए होम बेस्ड स्कूलिंग की व्यवस्था की जानी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों में स्पेशल एजुकेटर फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा गंभीर रूप से बहुत दिव्यांग बच्चों के गृह भ्रमण करते हुए शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

जनपद में होम बेस्ड एजुकेशन के सफल संचालन हेतु 8837 गंभीर रूप से बहुत दिव्यांग बच्चों को लर्निंग मटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु ₹3000 प्रति बालक बालिका की दर से कुल 255.11 रुपए पी एफ एम एस प्रणाली द्वारा अंतरित की जा रही है।

 प्रेषित की जा रही धनराशि एवं बच्चों का जनपद वार विवरण नीचे पेज 2 में संलग्न है।

उपयुक्त धन राशि के उपयोग के संबंध में निर्देश निम्न वत हैं।

1. उपयुक्त धन राशि से स्पेशल एजुकेटर द्वारा होम बेस्ड एजुकेशन प्रदान किए जाने वाले गंभीर रूप से बहुत दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता अनुसार लर्निंग मटेरियल एवं स्टेशनरी की सूची तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।

2.स्पेशल एजुकेटर से प्राप्त सूची एवं मांग के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लर्निंग मटेरियल एवं स्टेशनरी सामग्री क्रय कर स्पेशल एजुकेटर को उपलब्ध कराया जाएगा। क्रय की गई सामग्री का जनपद स्तर पर स्टॉक रजिस्टर बनाया जाएगा।

3.स्पेशल एजुकेटर के द्वारा होम बेस्ड एजुकेशन प्रदान किए जाने वाले बहुत दिव्यांग बच्चों को लर्निंग मटेरियल एवं स्टेशनरी सामग्री दिव्यांग बच्चों हेतु नामित नोडल टीचर्स की उपस्थिति में वितरित की जाएगी।

4.वितरित की जाने वाली सामग्री के संबंध में प्रथक से रजिस्टर तैयार किया जाएगा जिस पर सामग्री प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चे अभिभावक का हस्ताक्षर मोबाइल नंबर सहित कराया जाएगा।
 

आगे के बिंदु और सूचना प्राप्त करने के लिए दूसरे पेज पर पहुंचे


आदेश का अगला पृष्ठ और जिलावार जारी बजट देखने के लिए नीचे दिए पेज 2 के लिंक👇👇👇👇 पर क्लिक करें

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/p/blog-page_16.html
गूगल द्वारा सुरक्षा प्राप्त आपकी अपनी वेबसाइट jivi news unnao
🙏🙏🙏🙏





कोई टिप्पणी नहीं: