16 मार्च 2021

मानव संपदा पर अवकाश के बाद जॉइनिंग रिक्वेस्ट को व्यवस्थित करने का सही तरीका

मानव संपदा पर अवकाश के बाद जॉइनिंग रिक्वेस्ट को व्यवस्थित करने का सही तरीका

मानव संपदा पोर्टल पर नए अपडेट आ जाने के बाद आकस्मिक अवकाश को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के अवकाश की जॉइनिंग रिक्वेस्ट को अब रिपोर्टिंग ऑफिसर के लिए फॉरवर्ड व hold करने का विकल्प जोड़ दिया गया है।


ध्यान देने योग्य -

1. आकस्मिक अवकाश के पश्चात अब आपको कोई भी जॉइनिंग रिक्वेस्ट सेंड जॉइनिंग रिक्वेस्ट ऑप्शन में दिखाई नहीं  दिखेगी।


2.  संबंधित अवकाश जिस सक्षम  अधिकारी द्वारा अप्रूव किया गया है  उन्हीं सक्षम अधिकारी के द्वारा ही ज्वाइन रिक्वेस्ट को Approved किया जाएगा ।


3. चिकित्सीय अवकाश  के पश्चात विद्यालय ज्वाइन करते समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/  प्रभारी अध्यापक/सहायक अध्यापक जॉइनिंग रिक्वेस्ट को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को फॉरवर्ड करेंगे तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जॉइनिंग रिक्वेस्ट के साथ भेजे गए मेडिकल एवं फिटनेस  की जांच उपरांत उसे अप्रूव करेंगे।


4.बाल्य देखभाल अवकाश /प्रसव कालीन अवकाश /अवैतनिक अवकाश /अबॉर्शन अवकाश  की समस्त जॉइनिंग रिक्वेस्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक/  प्रभारी अध्यापक/सहायक अध्यापक जॉइनिंग रिक्वेस्ट को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को फॉरवर्ड करेंगे।


5. आपके द्वारा जॉइनिंग रिक्वेस्ट भेजने के बाद यदि आपकी जॉइनिंग रिक्वेस्ट दो दिवस के अंदर अप्रूव नहीं होती है तो वह स्वतः ही तीसरे दिन सिस्टम के द्वारा अप्रूव कर दी जाएगी।

6.सावधान जॉइनिंग रिक्वेस्ट भेजने के अभाव में आप अग्रिम अवकाश का उपभोग नहीं कर सकेंगे स्वतः ही पोर्टल आपको एरर प्रदर्शित करेगा और आपको अनुपस्थित माना जाएगा।


7.चिकित्सीय अवकाश की  ज्वाइन रिक्वेस्ट आप बिना मेडिकल व fitness के नहीं भेज सकेंगे। इसके लिए पोर्टल  आपको इसके विषय में डायलॉग  message  प्रदर्शित करेगा कि आप संबंधित फाइल अटैच करें।


ये भी पढ़ें - मानव संपदा पर प्रपत्र 9 को पे रोल में कैसे दर्ज करें? पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप

7

यह भी पढ़ें-

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एप के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश,समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों/शिक्षकों/कर्मियों हेतु


यह भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का पत्र आदेश और सूची


निवेदन -

अगर वेबसाइट की सूचनाएं आपको पसंद आती है ,तो इस वेबसाइट की पोस्ट को अधिकतम शेयर करें।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं: