विद्युत संयोजन से सम्बंधित पंजीकृत ठेकेदारों की सूची विभाग द्वारा जारी देखें उन्नाव की खबर
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियोंं को उपरोक्त पत्र आदेश जारी किया गया।
जिसमें विषय परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कार्य कराने हेतु पंजीकृत प्रमाणित विद्युत लाइसेंसी/ कांट्रेक्टर की सूची उपलब्ध कराई गई है।
सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन उन्नाव के कार्यालय के पत्र द्वारा सूची प्रस्तुत की गई है, जिसके माध्यम से जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कार्य वायरिंग आदि कराए जाने हेतु पंजीकृत प्रमाणित विद्युत लाइसेंसी कांट्रेक्टर/ ठेकेदार की सूची पर स्थित है। पत्र एवं सूची की प्रति समस्त संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध सुरक्षित कराना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी अनियमितता से बचा जा सके।
द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव
विद्युत संयोजन से सम्बंधित पंजीकृत ठेकेदारों की सूची विभाग द्वारा जारी देखें उन्नाव की खबर

उक्त सूची के अतिरिक्त ऐसे पंजीकृत प्रमाणित विद्युत लाइसेंसी कांट्रेक्टर/ ठेकेदार जो विद्युत सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन से क श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदार हैं। इस आशय का मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्वास्थ आश्रित प्रमाण पत्र ले लिया जाए तथा ₹10 का नोट री हलफनामा भी ले लिया जाए। तत्पश्चात ही सभी से कार्य कराया जा सकता है लेकिन प्रमाण पत्रों के प्रति से उक्त विद्यालय प्रबंध समिति पूर्णतया अस्वस्थ हूं ले। भिन्नता एवं गड़बड़ी पाए जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति पूर्णतया दोषी होगी।
The above letter order was issued by the office of the District Basic Education Officer, Unnao to all the Block Education Officers.
In which the list of registered Certified Power License Contractor has been provided for conducting electrical work in the subject council primary / upper primary schools.
The list has been submitted by the letter of the office of Assistant Director, Electrical Safety, Government of Uttar Pradesh, Unnao Unnao, through which the list of registered certified electrical license contractor contractor is located in all the council primary and upper primary schools of the district for electrical wiring, etc. And make sure to make a copy of the list available to all the concerned schools so that any irregularity can be avoided.
By District Basic Education Officer Unnao
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें