Header Description

header ads

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एफ के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश

दीक्षा एप मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna एप के अनुप्रयोग हेतु प्रधान शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों का यूट्यूब सत्र के आयोजन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश


प्रथम YouTube session

पत्र आदेश के अनुसार सभी प्रधान शिक्षक तथा अन्य शिक्षक हेतु दीक्षा मानव संपदा पोर्टल एवं m-sthapna ऐप के अनुप्रयोग हेतु एक यूट्यूब प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। जिसका समय 13 मार्च 2021 को पूर्वाहन 5:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा यह अनुरोध है कि ऑनलाइन यूट्यूब सत्र में प्रतिभाग करने के पूर्व गूगल स्टोर से दीक्षा एप एवं m-sthapna के नवीनतम संस्करण को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें साथ ही दीक्षा एवं m-sthapna ऐप में लॉग इन करने के उपरांत उपयोग करने का प्रयास करें ताकि ऐप और पोर्टल के बारे में बेहतर समझ रखते हुए उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।
जिससे आप दीक्षा एम स्थापना एवं मानव संपदा प्लेटफार्म को अपेक्षाकृत अधिक कुशलता पूर्वक प्रयोग कर सकें
यूट्यूब प्रशिक्षण के माध्यम से


निम्नलिखित उद्देश्य हेतु चर्चा की जाएगी


 दीक्षा एप का अनुप्रयोग


1.एनालाइज द टेक्स्ट बुक ETB छात्रोपयोगी कंटेंट दोनों हेतु क्यूआर कोड का उपयोग करते हुए पाठ्य पुस्तक के पाठ से संबंधित डिजिटल सामग्री तत्व प्राप्त करें।

2. दीक्षा सर्च ऑप्शन दीक्षा एप और पोर्टल में सामग्री को कैसे भेजें टीपीडी टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर उपलब्ध उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रत्येक शिक्षक द्वारा 10 एवं d.El.Ed छात्रों द्वारा 25 अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड कराए जाने के निर्देश के संबंध में तकनीकी दिशा निर्देश।

3. रीड along app का अंगीकरण एवं उपयोग।

4.प्रेरणा लक्ष्य का अंगिकरण एवं उपयोग।

मानव संपदा पोर्टल प्रायोगिक गतिविधियां


1.M स्थापना एवं पोर्टल को कैसे संचालित करें साथ ही पोर्टल और मोबाइल की विशेषताओं में अंतर।

2. मानव संपदा एवं पोर्टल के माध्यम से अवकाश प्राप्त करें।

3. विभिन्न प्रकार के अवकाश एवं अवकाश से संबंधित नियम

3.मानव संपदा पेरोल माड्यूल एवं विद्यालय द्वारा की गई महत्वपूर्ण गतिविधियों का कैसे उपयोग करें।

4.मानव संपदा पोर्टल पर परफॉर्मेंस मूल्यांकन रिपोर्ट को कैसे भरें।

 आप को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित को उक्त यूट्यूब सत्र में समय प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें ।


 द्वितीय you tube training

 live 

द्वितीय YouTubeभी

 डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं कृपया ध्यान दें-

अवगत  कराना है कि मिशन प्रेरणा  के अंतर्गत राज्य परियोजना  कार्यालय द्वारा  प्रति माह Head Teacher Youtube Liveका आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में दिनांक 16 मार्च 2021 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक यू- ट्यूब के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं। 
दिनाँक : 16 मार्च, 2021
दिन : मंगलवार 
समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे
मीटिंग लिंक : 

https://youtu.be/ZBC4SRy9w8I

अतः सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं  के साथ साझा करें। सुनिश्चित करें कि 100% प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। फरवरी माह में केवल मात्र 30 हज़ार सदस्यों की उपस्थिति ही दर्ज की गई थी। यह बैठक सभी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं के लिए अनिवार्य है। इस माह 100% उपस्थिति दर्ज करने का लक्ष्य है।

आज्ञा से,

 महानिदेशक
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Order of District Basic Education Officer on the order of Director General School Education in connection with organizing YouTube session of head teachers and assistant teachers for the application of Deeksha App Manav Sampada Portal and m-sthapna app

First youtube session
As per the letter order, a YouTube training session has been organized for the application of Deeksha Manav Sampada Portal and m-sthapna app for all head teachers and other teachers. Whose time will be from 5:00 PM to 6:00 PM on 13 March 2021, it is requested to download the latest version of the initiation app and m-sthapna from Google store in your mobile phone before participating in online YouTube session. Try to use the same after initiation and logging into the m-sthapna app so that you can participate in the above training while keeping a better understanding about the app and portal.
So that you can use initiation and installation and human property platform more efficiently.
Via youtube training

Will be discussed for the following purpose

 Application of initiation app

1. Analyze the text book ETB Get digital content elements related to the textbook text using QR codes for both student content.

2. How to send content in initiation search option initiation app and portal Excellent training available on TPD Teacher Professional Development Technical Guidelines in relation to instructions to download the initiation app to 10 parents by each teacher and 25 parents to d.El.Ed students .

3. Adoption and use of the read along app.

4. Adoption and utilization of motivation targets.

Human Resources Portal Experimental Activities

1.M Installation and how to operate the portal as well as the difference between the characteristics of the portal and mobile.

2. Take a vacation through Human Resources and Portal.

3. Rules related to various types of holidays and holidays

3. How to use human resources payroll module and important activities done by the school.

4. How to fill the Performance Appraisal Report on the Human Property Portal.

 You are directed to make sure to direct the concerned to participate in the said YouTube session.


Second YouTube live
All Diet Principal, BSA, BEO, SRG, ARP, Diet Mentor All Principals / Principals Please note-

It is to be made aware that Head Mission Youtube Live is organized every month by the State Project Office under Mission Prerna. In due course, on 16 March 2021 (Tuesday) from 11 am to 12:30 pm, it is being conducted through YouTube.

The agenda points of the said YouTube program are mentioned in the attached letter.
Date: March 16, 2021
Day: Tuesday
Time: 11 am to 12:30 pm
Meeting Link:

https://youtu.be/ZBC4SRy9w8I

So all the Diet Principal, BSA, BEO, SRG, ARP, Diet Mentor are requested to share the meeting information with all the Principals / Principals. Make sure 100% of the Principals / Principals join the said YouTube session. In the month of February, attendance of only 30 thousand members was recorded. This meeting is compulsory for all headmasters / principals. The target is to register 100% attendance this month. 

with permission,

 Director General
 School Education, Uttar Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';