10 मार्च 2021

सावधान अब निरीक्षण होगा इन संशोधित बिंदुओं पर देखें संपूर्ण बिंदु

 

सावधान अब निरीक्षण होगा इन संशोधित बिंदुओं पर देखें संपूर्ण बिंदु

विभाग द्वारा जारी शिक्षा निदेशक के द्वारा प्रेषित पत्र के चेक लिस्ट वाले बिंदु संशोधित हो गए हैं। जो आप सभी के सूचनार्थ इस पोस्ट में दिए जा रहे हैं।

निम्नलिखित चेक लिस्ट बिंदुओं को सावधानीपूर्वक आलोकित करके अपने विद्यालय में होने वाले निरीक्षण में आने वाली परेशानियों से बचें।

1.शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल


2.बालक शौचालय


3.बालिका शौचालय


4. शौचालय मूत्रालय में नल - जल आपूर्ति


5. शौचालय मूत्रालय का टायलीकरण


6. दिव्यांग सुलभ शौचालय


7. मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट


8. रसोईघर कक्षा कक्ष की फर्श का टाईलीकरण,


9.श्यामपट्ट


10. विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई


11. कक्षा कक्ष में उपयुक्त वायरिंग एवं विद्युत उपकरण


12. विद्यालय का विद्युत संयोजन


13. दिव्यांग सुलभ रैंप एवं रेलिंग


14. विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति ( संतोषजनक है या संतोषजनक है)


15. विद्यालय में कमपोजिट ग्रांट में दी गई धनराशि के उपयोग की स्थिति ( 2019 - 20 एवं 2020 - 21)


16. विद्यालय हेड मास्टर/ टीचर द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प में

( ग्राम प्रधान के सहयोग की बात कही गई य असहयोग की बात कही गई है।)

#####मध्याहन भोजन####



17.क्या विद्यालय में सभी छात्र छात्रों को मध्यान्ह भोजन उचित व्यवस्था के साथ परोसा जाता है?


18.क्या विद्यालय में भोजन मीनू के अनुसार बनाया जाता है ?

 

19.क्या भोजन निर्धारित मात्रा में दिया जा रहा है ?


20. क्या विद्यालय में मध्याहन भोजन में दूध, फल और खीर का वितरण किया जा रहा है ?


21. विद्यालय में कितने बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया ? 

(आज व पिछले 3 दिन का विवरण संख्या में)


#सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन#####


22. विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या


23. विद्यालयों में शिक्षकों की आज की अद्यतन उपस्थित की संख्या

( अनुपस्थित शिक्षकों के अवकाश का विवरण यदि अवकाश)


24. स्वीकृत - शिक्षक की अवकाश संदर्भ संख्या भरे।


25. अस्वीकृत - शिक्षकों की ईएचआरएमएस आईडी भरे।


(अवकाश संदर्भ संख्या व इएचआरएमएस आईडी विद्यालय में उपस्थित प्रधान अध्यापक/ शिक्षक से प्राप्त करेंगे)


26.विद्यालय में छात्र-छात्राओं की आज की अद्यतन उपस्थित की संख्या


27.क्या मिशन प्रेरणा तालिका में कक्षा के बच्चों की मैपिंग हो गई है ?


28.क्या विद्यालय में रिमेडियल क्लासेस चलाई जा रही हैं?

 (बच्चों से प्रतिदिन की प्रथम क्लास के बारे में पूछ कर ज्ञात करें)


29.क्या शिक्षक रिमेडियल क्लासेस के लिए समृद्ध संदर्शिका का इस्तेमाल कर रहे हैं ?


30.क्या विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में 25% से अधिक अभिभावक/ छात्र जुड़े हुए हैं ?


30.क्या अध्यापकों ने दीक्षा पर 25 से अधिक पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिए हैं ?


31. क्या 25% से अधिक छात्र छात्राओं ने दीक्षा पर पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिए हैं ?


32. क्या अध्यापकों द्वारा संदर्शिका का उपयुक्त संचालन हो रहा है ?

 (छात्र की कॉपी और अध्यापक की डायरी/ लेसन प्लान की जांच करें)


33.क्या सभी छात्र छात्राओं को विषय वार पाठ्य पुस्तक का वितरण मानक के अनुसार किया जा चुका है ?

 (2019 - 20 से 2020 - 21)


34.क्या शिक्षक संकुल और अध्यापकों की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं ?


35. क्या शिक्षकों को ए आर पी/ एस आर जी से उपयुक्त फीडबैक एवं सहयोग दिया गया है ?


(शिक्षकों को यह सहयोग फीडबैक कितना उपयोगी लगा ?)

1- बिल्कुल भी उपयोगी नहीं लगा

 से

 5- बहुत उपयोगी लगा (अध्यापक व हेड मास्टर से चर्चा के द्वारा प्राप्त कीजिए)


36.क्या बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेषित कर दिए गए हैं ?


@@@@प्रशासनिक@@@@

37. क्या सभी छात्र - छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म/ स्कूल बैग/ सूज - सॉक्स/ स्वेटर का वितरण मानक के अनुसार किया जा चुका है ?

( 2019 एवं 2020 की)


38. आपके हिसाब से यह विद्यालय कब तक प्रेरक बन सकता है ?


 चेकलिस्ट का संपूर्ण विवरण पत्रदेश का अंश नीचे प्रदर्शित है।


Be careful now the overview will see the entire point on these modified points

The check listed points of the letter sent by the Director of Education issued by the Department have been revised. Which are being given in this post for the information of all of you.

Carefully highlighting the following check list points to keep away from the difficulties in your school's approach.

1. Pure and safe drinking water

2. Child toilet

3. Girl Toilet

4. Faucet - Water Supply in Toilet Urinal

5. Thyelization of toilet ureters

6. Disabled Accessible Toilets

7. Multiple brand wash unit

8. Tiling the floor of the kitchen class room,

9. Shyampat

10. Proper dyeing paint of the school

11. Suitable wiring and electrical equipment in the classroom

12. Electrical connection of the school

13. Handicapped accessible ramps and railings

14. Infrastructure status in the school (whether or not to behave)

15. Status of utilization of funds given in the Composite Grant in the school (2019 - 20 and 2020 - 21)

16. Vidyalaya Head Master / Teacher in Operation Rejuvenation
(It is said that the cooperation of the village head is said to be of non-cooperation.)


##### Midday Meal ####


17. Does mid-day meal go unsupervised to all the students in the school with proper arrangements?

18. Is food prepared according to the menu in the school?
 
19. Is food being given in prescribed quantity?

20. Is the school distributing milk, fruits and kheer in the mid-day meal?

21. How many children were given mid-day meal in school?
(Today and last 3 days number

# Implementation of Supportive Supervision and Academy Programs #####

22. Total number of teachers in the school

23. Today's present number of teachers present in schools
(Details of absentee teachers leave

24. Approved - Teacher's leave reference number filled.

25. Reservation - EHRMS ID of teachers filled.

(Vacation reference number and Ihrams ID will be obtained from the head teacher / teacher present in the school)

26. Today's updated number of students present in the college

27. Is the mapping of class children in the mission motivation table done?

28. Is the school offering Remedial classes?
 (Ask the children about the first class everyday)

29. Are teachers using rich guides for remedial classes?

30. Is the school's WhatsApp group more than 25% parents / students connected?

30. Are teachers completing more than 25 courses on initiation?

31. Are more than 25% of the students completing the course on initiation?

32. What is the proper operation of the guide by the guide?
 (Check student's copy and teacher's diary / lesson plan)

33. Is the distribution of subject wise text books to all the students according to the standard?
 (2019 - 20 to 20 - 21)

34. Are teachers' boards and teachers meeting regularly?

35. Are the teachers given appropriate feedback and support from ARP / SRG?

(How helpful did the teachers find this collaboration?)
1- Not useful at all
 Is from
 5- Thought very helpful

36. Have children's report cards been dispatched?

@@@@ administrative @@@@

37. Is the distribution of school uniform / school bag / swollen / socks / sweater to all the students according to the standard?
(In 2019 and 2020)

38. According to you, how long can this school be built?

 The full details of the checklist are displayed below as part of the country.

कोई टिप्पणी नहीं: