12 मार्च 2021

रसोइयों ने भोजन बनाने से किया इंकार,जारी किया स्वयं का वीडियो, महीनों का मानदेय भुगतान नहीं मिलने का मामला

रसोइयों ने भोजन बनाने से किया इंकार,जारी किया स्वयं का वीडियो, महीनों का मानदेय भुगतान नहीं मिलने का मामला

उन्नाव जिले के ब्लाक मियागंज के प्राथमिक विद्यालय कूरेमऊ में इन दिनों कार्यरत रसोईया मिड डे मील बनाने से मना कर रही है ।
बहुत भाग दौड़ के बाद मानदेय न मिलने के कारण उन्होंने अपना वीडियो जारी करके यह बात बताया है।
व्हाट्सएप द्वारा भी प्रधान अध्यापक ने ये बात शेयर की ।
 प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार से जानकारी करने पर पता हुआ कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया मीना को मार्च 2019 और माया को दिसंबर 2019 से उनका कई माह मानदेय अप्राप्य रहा है। जिस पर काफी भागदौड़ के बाद परेशान होकर रसोइयों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनके अनुसार 20 -20 माह से मानदेय न मिलने के कारण वह सब बड़ी परेशान हैं और एमडीएम बनाने से इंकार कर रहे हैं।

 संबंधित समस्या का हल जल्द करें ताकि विद्यालय में एमडीएम निर्बाध रूप से जारी हो सके।

वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇
☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो




कोई टिप्पणी नहीं: